गुजरात: गांधीनगर। कांग्रेस नेता रहे हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। पाटीदार आरक्षण को लेकर जिस पार्टी की सराकार के खिलाफ आंदोलन करके उन्होंने अपने राजनीति जीवन की शुरूआत की थी। वे आज उसी पार्टी का दामन थामने वाले है। भाजपा में शामिल होने से पहले आज हार्दिक ने मीडिया से […]
गांधीनगर। कांग्रेस नेता रहे हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। पाटीदार आरक्षण को लेकर जिस पार्टी की सराकार के खिलाफ आंदोलन करके उन्होंने अपने राजनीति जीवन की शुरूआत की थी। वे आज उसी पार्टी का दामन थामने वाले है। भाजपा में शामिल होने से पहले आज हार्दिक ने मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आज अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूँ।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि मैं राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा। हार्दिक ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया का गौरव है।
गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने आगे कहा कि वो भाजपा में एक छोटे सैनिक के रूप में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वो हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस पार्टी में नाखुश विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
ख़बरों के मुताबिक हार्दिक बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बताया जा रहा है कि उनके साथ 15,000 समर्थक भी भारतीय जनका पार्टी की सदस्यता लेंगे।
कांग्रेस में रहते हुए हार्दिक प्रदेश कार्यकारी के अध्यक्ष थे। लेकिन पार्टी में वे इस पद से खुश नहीं थे। उनका कहना था कि कांग्रेस में रहते हुए उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं था। इसी के चलते उन्होंने पार्टी से नाराज होकर 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी का निशाना साधते हुए कहा था कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें सिर्फ बाधा बनने का काम करती रही, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस