BJP मंत्री की सभा में पाटीदार महिलाओं का थाली-बेलन लेकर हंगामा, सभा छोड़कर भागे पुरुषोत्तम रुपाला

विसनगर में स्थानीय उम्मीदवार रषीकेस पटेल के समर्थन में पुरुषोत्तम रुपाला की सभा आयोजित थी इस सभा मे पाटीदारों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच पाटीदार महिलाओं ने थाली बेलन लेकर जमकर विरोध किया आलम यह रहा कि मंत्री जी को सभा छोड़कर भागना पड़ गया.

Advertisement
BJP मंत्री की सभा में पाटीदार महिलाओं का थाली-बेलन लेकर हंगामा, सभा छोड़कर भागे पुरुषोत्तम रुपाला

Aanchal Pandey

  • December 11, 2017 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में दूसरे चरण के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. सभी राजनेता वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच विसनगर में स्थानीय उम्मीदवार ऋषिकेश पटेल  के समर्थन में रविवार को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की सभा आयोजित थी. इस सभा मे पाटीदारों ने जमकर हंगामा किया पाटीदार महिलाओं ने थाली-बेलन लेकर विरोध प्रदर्शन किया, आलम यह रहा कि मंत्री जी को सभा छोड़कर भागना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुपाला जब गुजरात के मेहसाणा में रैली करने पहुंचे तो उन्हें महज 5 मिनट में ही मंच से उतर कर वापस लौटना पड़ा.

बता दें कि विसनगर में रैली के दौरान जब रुपाला मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी वहां पर करीब 200 से अधिक महिलाएं पहुंच गईं और और थाली-बेलन के साथ विरोध जताने लगीं.  हंगामा बढ़ा देख केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम छोड़कर जाना ही उचित समझा.

दूसरी तरफ, रविवार को राहुल गांधी रैली के लिए डाकोर पहुंचे थे. वहां राहुल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी एक शख्स ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. राहुल गांधी ने फौरन उस शख्स का विरोध किया. उन्होंने उस शख्स को इसके लिए फटकार भी लगाई. राहुल ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उस शख्स से कहा, ‘देखिए आप गलत शब्द का प्रयोग मत करिए, वो देश के प्रधानमंत्री हैं, वो एक पद है. आप कांग्रेस पार्टी के हो, प्यार से बात कीजिए, मीठे शब्द प्रयोग करो और उन्हें हराइए.’

गौरतलब है कि 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जा चुके हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ

16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे राहुल गांधी, आज होगा ऐलान

 

Tags

Advertisement