गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों में युवा मतदाताओं में 42.10% के भाजपा जबकि 42.80% के कांग्रेस को वोट करने की संभावना है. India News- CNX Exit Poll के अनुसार युवा और बुजुर्ग वोटरों का झुकाव गुजरात में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस की तरफ दिखा जो एक नया ट्रेंड है.
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए 9 और 14 दिसंबर को दोनों चरणों के मतदान पूरे होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य होने के कारण गुजरात चुनाव के नतीजे देश भर के लिए काफी अहम हैं. India News- CNX Exit Poll के अनुसार अमित शाह की अध्यक्षता वाली भाजपा गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अगुवाई में दमदार जीत दर्ज कर सकती है. इंडिया और सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को इस बार 45% मतों के साथ 110-120 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस को 42.55% मतों के साथ 65-75 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य दलों के हिस्से12.45% मतों के सात केवल 2-4 सीटें ही आएंगी. इन आंकड़ों के हिसाब से गुजरात में इस बार भी भाजपा के जीत का परचम लहराने की संभावना है.
किस उम्र के लोगों ने दिए किसे कितने वोट-
India News- CNX Exit Poll बताता है कि 18-35 साल के लोगों ने भाजपा को 42.10%, कांग्रेस को 42.80% जबकि अन्य को 15.10% मत दिए हैं. वहीं 35-45 साल के गुजरात के मतदाताओं ने भाजपा को 47.78, कांग्रेस को 36.25% जबकि अन्य को 15.97% वोट दिए हैं. इसके अलावा 50 साल से ऊपर के लोगों ने भाजपा को 45.12%, कांग्रेस को 48.60% जबकि अन्य को 06.28% मत दिए हैं.
कितनी महिलाओं और कितनी पुरुषों ने दिए किसे कितने वोट
43% पुरुषों ने बीजेपी, 43.90% ने कांग्रेस जबकि 12.22% ने अन्य़ को अपना मतदान दिया है. 46.12% महिलाओँ ने बीजेपी, 41.20% ने कांग्रेस जबकि 12.68% ने अन्य़ को अपना मतदान दिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान