Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: शहर में भाजपा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मार सकती है बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: शहर में भाजपा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मार सकती है बाजी

India News- CNX Exit Poll के अनुसार भाजपा को 47.87% शहरी वोट मिल रहे हैं और 42.13% ग्रामीण वोट भी मिलने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस को 41.20% शहरी जबकि 43.90% ग्रामीण वोट मिल रहे हैं. इसके अलावा अन्य दलों को 10.93% शहरी और 13.97% ग्रामीण वोट मिलेंगे. इंडिया न्यूज- सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार शहरी मतदाताओं का झुकाव गुजरात में विजय रूपानी की अगुवाई वाली भाजपा की ओर अधिक है.

Advertisement
  • December 14, 2017 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए दोनों चरणों के मतदान पूरे होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रदेश होने के कारण पूरे देश की नजर गुजरात चुनाव के नतीजों पर टिकी है. India News- CNX Exit Poll के अनुसार अमित शाह की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी गुजरात में विजय रूपानी की अगुवाई में प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. इंडिया न्यूज- सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबित जहां BJP को 45% वोट के साथ 110-120 सीटें मिलेंगे वहीं कांग्रेस को 42.55%  वोट के साथ 65-75 सीटें जबकि अन्य दलों के हिस्से 12.45% वोट के साथ 2-4 सीटें ही आएंगी. एग्जिट पोल के आंकड़े कहते हैं कि गुजरात में इस बार भी भाजपा की जीत की संभावना है. बता दें कि 2012 में गुजरात में भाजपा को  47.85%  वोट मिले थे यानि इस बार भाजपा को 02.85% वोटों का नुकसान देखने को मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को 2012 में गुजरात में 38.93% मतदान मिला था यानि इस बार कांग्रेस को 03.62% अधिक वोटों का लाभ होने की संभावना है. उन चुनावों में अन्य दलों को 13.22% वोट मिले था यानि इस बार अन्य दलों को भी 0.77% वोटों का नुकसान हो सकता है.

शहारी और ग्रामीण क्षेत्रों से किसको कितने वोट-

एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 47.87% शहरी वोट मिल सकता है और 42.13%  ग्रामीण वोट मिलने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस की बात करें तो पार्टी को 41.20% शहरी वोट मिलेंगे जबकि 43.90% ग्रामीण वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य दलों को 10.93% शहरी और 13.97% ग्रामीण वोट मिल सकते हैं.  53 सीटों वाले उत्तरी गुजरात में भाजपा को 33, कांग्रेस को 20 जबकि अन्य को शून्य सीटें मिल सकती हैं. 35 सीटों वाले दक्षिण गुजरात में भाजपा को 22, कांग्रेस को 13 जबकि अन्य को शून्य सीटें मिल सकती हैं. 54 सीटों वाले सौराष्ट्र- कच्छ में भाजपा को 33, कांग्रेस को 19 जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 40 सीटों वाले मध्य गुजरात में भाजपा को 25, कांग्रेस को 15 जबकि अन्य को 0 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के हिस्से सिर्फ 61 सीटें ही आई थीं. वहीं अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से कुल 6 सीटें आईं थी. गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं. इनके लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को 2 चरणों में मतदान कराए गए हैं जबकि 18 दिसंबर को इस चुनाव के नतीजे आने हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान

Gujarat Election Opinion Polls 2017: गुजरात के एग्जिट पोल से पहले सुरजीत भल्ला बना रहे बीजेपी की सरकार तो योगेंद्र यादव कांग्रेस की

Tags

Advertisement