गुजरात विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के कथित उल्लंघन के मामले में कांग्रेस ने पीएम मोदी के कथित 'रोड शो' का विरोध किया. दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
नई दिल्लीः आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के निशाने पर हैं. इसका विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाया. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को बसों में डालकर दूसरी जगह ले जाया गया.
कांग्रेस नेता और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में चुनाव आयोग ने सारी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया है. गुजरात में मोदी की नाव डूब चुकी है. डूबती नाव को बचाने के लिए कठपुतली बन चुके चुनाव आयोग का सहारा लिया जा रहा है. सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग के सहारे PM मोदी रोड शो कर रहे हैं और आयोग आंखें मूंदकर बैठा है. बताते चलें कि कांग्रेस गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग पर निशाना साध रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग हुई. दोपहर 12 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणिप बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे. पीएम यहां आम नागरिक की तरह लाइन में लगे और अपना नंबर आने के बाद वोट डाला.
Delhi: Police detains Congress workers who were marching to Election Commission in protest over PM Modi's roadshow after casting his vote today pic.twitter.com/xGIveyyqnX
— ANI (@ANI) December 14, 2017
वोट डालने के बाद जब मोदी बूथ के बाहर निकले तो सड़क के दोनों ओर उन्हें देखने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. पीएम अपनी गाड़ी में बैठकर वापस जाने के बजाय उसके दरवाजे पर खड़े हो गए. काफी दूर तक वह ऐसे ही सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन करते हुए निकले. मोदी के इस कदम को कांग्रेस ने ‘रोड शो’ करार देते हुए आचार संहिता का उल्लंघन बताया. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने फौरन प्रेस कॉंफ्रेंस की और चुनाव आयोग को बीजेपी का बंधक और कठपुतली बताया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस के लिए अलग-अलग मापदंड बना रखे हैं.
Security outside office of the Election Commission of India in #Delhi pic.twitter.com/O5rhjoSy6G
— ANI (@ANI) December 14, 2017
रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के निजी सहायक के रूप में काम कर रहा है? सुरजेवाला ने आगे कहा कि चुनाव आयोग कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू को गुजरात के चैनलों द्वारा दिखाए जाने पर रोक लगाता है, लेकिन बीजेपी नेताओं पर किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सामने सारे तथ्य रखे, लेकिन उन्होंने कहा कि 5 बजे के बाद कोई एक्शन लेंगे.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान
गुजरात चुनाव 2017 के नतीजे और एग्जिट पोल से पहले नोट करके रख लीजिए अब तक के सारे ओपिनियन पोल