Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सी-प्लेन पर पीएम नरेंद्र मोदी की सवारी पर लालू यादव ने कसा तंज, कहा- जब जमीन नहीं बचती तो पानी और आसमान ही बचता है

सी-प्लेन पर पीएम नरेंद्र मोदी की सवारी पर लालू यादव ने कसा तंज, कहा- जब जमीन नहीं बचती तो पानी और आसमान ही बचता है

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ''जमीन नहीं रहती तो पानी और आसमां ही बचता ना!''

Advertisement
  • December 12, 2017 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर तंज कसा है. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर किया. वहां उन्होंने ने अंबाजी मंदिर के दर्शन किए. पीएम मोदी देश में सी-प्लेन में सफर करने वाले पहले शख्स बन गए हैं. प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है. जिसके बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की चुटकी ली है.

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री के पास जमीन नहीं बची है. जिस वजह से वे पानी और आसमान की सैर कर रहे हैं. इसके आगे लालू ने कहा कि गुजरात चुनाव प्रचार में विकास के मुद्दे से शुरुआत करने वाली पार्टी अब इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रही है?. “लालू ने ट्विटर पर लिखा कि ” जीएसटी, नोटबंदी, कालाधन, विकास, आदर्श गांव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन , स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?” इसके साथ ही उन्होंने गुजरात की जनता से आखिरी चरण में मतदान करने से पहले अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान करने से पहले जनता एक बार इन सभी बातों पर सोचना समझना चाहिए.

लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में पार्टी की हालत बिहार से खराब है. इस बार बीजेपी की नर्वसनेस बिहार से भी भयंकर है. जिस वजह से पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के दौरान कुछ भी बोल रहे हैं. इससे पहले लालू यादव ने पीएम मोदी की तुलना कुलहा नारी से की. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि गुजरात के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी विकास की बात नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ अपने एजेंडा देख रहे हैं. पीएम ‘नीच आदमी’ वाले बयान पर लोगों की सहानुभूति चाहते हैं लेकिन जनता सब समझती है.

शरद यादव ने राज्यसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के फैसले को हाई कोर्ट में दी चुनौती

लालू बोले, गुजरात चुनाव में बीजेपी की तरफ से बैटिंग कर रहे हैं मणिशंकर अय्यर

Tags

Advertisement