गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं. राहुल पीएम से शिक्षा, किसानों की खराब हालत, कुपोषण, महिला सुरक्षा, रोजगार, नोटबंदी, जीएसटी आदि से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछ चुके हैं. सवालों की श्रृंखला को उन्होंने '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' नाम दिया है.
नई दिल्लीः राहुल गांधी ट्विटर पर अपने चुटीले तेवरों से विरोधियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गुजरात चुनाव को लेकर राहुल का पीएम मोदी से सवाल पूछने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरुवार को राहुल ने पीएम मोदी से 9वां सवाल पूछते हुए गुजरात के किसानों की कर्ज माफी, फसल के दाम, फसल बीमा राशि और सिंचाईं संबंधी संसाधनों की कमी पर सवाल उठाए. राहुल ने ट्वीट किया, ‘न की कर्ज माफी. न दिया फसल का सही दाम. मिली नहीं फसल बीमा राशि. न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम. खेती पर गब्बर सिंह की मार. छीनी जमीन. अन्नदाता को किया बेकार. PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?’
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 9वाँ सवाल:
न की कर्ज़ माफ़ी
न दिया फसल का सही दाम
मिली नहीं फसल बीमा राशि
न हुआ ट्यूबवेल का इंतजामखेती पर गब्बर सिंह की मार
छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकारPM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2017
9 दिसंबर को गुजरात में पहले फेज की वोटिंग होगी. आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. मगर इससे पहले राजनीति के दिग्गज आज आखिरी अपील करने के लिए चुनावी अखाड़े में आमने-सामने उतरेंगे. कांग्रेस आज सूबे में जगह-जगह प्रेस कॉंफ्रेंस कर बीजेपी से राहुल गांधी के इन सवालों के जवाब मांगेगी. इतना ही नहीं, कांग्रेस राहुल गांधी द्वारा पूछे गए हर सवाल को सामने रखते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधेगी.
राहुल गांधी के 8 सवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, राजनीति के दिग्गज करेंगे आखिरी अपील