अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. अब भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में भाजपा जीत के लिए 27 नवंबर से मोर्चा संभाल लेंगे और राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी 27 नवंबर को भुज में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके ठीक कुछ समय बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर जसदन राजकोट में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर तीन बजे अमरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम के समय प्रधानमंत्री मोदी सूरत के कामरेज में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी अब गुजरात में प्रचार को बड़े पैमाने पर ले जाने का फैसला कर चुकी है. इसके साथ ही बीजेपी एक बार फिर मोदी मैजिक का सहारा लेती नजर आएगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य में कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.
29 नवंबर
सुबह 11:00 बजे मोरबी राजकोट
दोपहर 1:25 बजे सोमना पराची
दोपहर 3:30 बजे पाली थाना भावनगर
शाम 5:30 बजे नावसारी
बता दें कि सोमवार 27 नवंबर को विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है. इसी दिन भाजपा गुजरात में अपना बड़ा चुनाव अभियान प्रचार शुरू करने की तैयारी में है. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपना नामांकन दाखिल करते वक्त इस बात के संकेत दिए थे कि पीएम मोदी गुजरात चुनावों में भाजपा का प्रचार करेंगे.
आज साइबर स्पेस पर आयोजित दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि जन धन बैंक खाता, आधार कार्ड और मोबाइल फोन से भ्रष्टाचार कम हुआ है, सिर्फ इतना ही नहीं, पारदर्शिता लाने में भी काफी मदद मिली है. नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम देशवासियों को सशक्त बनाने के लिए मोबाइल पावर या एम-पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि डिजिटल टेक्नोलॉजी बहुत से काम करने में सक्षम है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ई गवर्नेस मोबाइल एप ‘उमंग’ लॉन्च किया है, यह सम्मेलन दो दिन तक चलेगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन खाता, आधार और मोबाइल फोन इन तीनों फैक्टर का उल्लेख किया. टेक्नोलॉजी क्षेत्र की सराहना करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी हर बाधा को तोड़ने में सक्षम है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…