Gujarat Assembly Election 2017: एक्शन में PM नरेंद्र मोदी, 2 दिन में 8 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, ये है पूरा प्लान

गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा मोदी मैजिक का सहारा लेने वाली है. गुजरात में बीजेपी को बड़े चुनावी स्तर तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद 27 और 29 नवंबर को राज्य में कई स्थानों पर रैली को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी 27 नवंबर को भुज, अमरेली, और कामरेज में रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Gujarat Assembly Election 2017: एक्शन में PM नरेंद्र मोदी, 2 दिन में 8 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, ये है पूरा प्लान

Aanchal Pandey

  • November 23, 2017 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. अब भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुजरात में भाजपा जीत के लिए 27 नवंबर से मोर्चा संभाल लेंगे और राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी 27 नवंबर को भुज में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके ठीक कुछ समय बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर जसदन राजकोट में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर तीन बजे अमरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम के समय प्रधानमंत्री मोदी सूरत के कामरेज में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी अब गुजरात में प्रचार को बड़े पैमाने पर ले जाने का फैसला कर चुकी है. इसके साथ ही बीजेपी एक बार फिर मोदी मैजिक का सहारा लेती नजर आएगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य में कई  रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.

29 नवंबर

सुबह 11:00 बजे  मोरबी राजकोट

दोपहर 1:25 बजे सोमना पराची 

दोपहर 3:30 बजे पाली थाना भावनगर

शाम 5:30 बजे नावसारी

बता दें कि सोमवार 27 नवंबर को विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है. इसी दिन भाजपा गुजरात में अपना बड़ा चुनाव अभियान प्रचार शुरू करने की तैयारी में है. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपना नामांकन दाखिल करते वक्त इस बात के संकेत दिए थे कि पीएम मोदी गुजरात चुनावों में भाजपा  का प्रचार करेंगे.

 आज साइबर स्पेस पर आयोजित दो दिवसीय वैश्विक सम्‍मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि जन धन बैंक खाता, आधार कार्ड और मोबाइल फोन से भ्रष्‍टाचार कम हुआ है, सिर्फ इतना ही नहीं, पारदर्शिता लाने में भी काफी मदद मिली है. नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम देशवासियों को सशक्त बनाने के लिए मोबाइल पावर या एम-पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि डिजिटल टेक्‍नोलॉजी बहुत से काम करने में सक्षम है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ई गवर्नेस मोबाइल एप ‘उमंग’ लॉन्च किया है, यह सम्मेलन दो दिन तक चलेगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन खाता, आधार और मोबाइल फोन इन तीनों फैक्टर का उल्लेख किया. टेक्नोलॉजी क्षेत्र की सराहना करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी हर बाधा को तोड़ने में सक्षम है. 

https://youtu.be/QsE9AIAPKZI

ये भी पढ़ें: ग्लोबल साइबर स्पेस सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, लॉन्च किया उमंग एप

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक के घर में रहकर रेलवे ब्रिज के नीचे फुटबॉल प्रैक्टिस करने को मजबूर है ये होनहार खिलाड़ी, PM से मांगी मदद

 

Tags

Advertisement