प्रधानमंत्री मोदी 29 नवंबर को भी चार रैलियां करेंगे. आज और 29 नवंबर को मोदी की रैली सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में है. मोदी लोकसभा चुनाव के पहले लालन मैदान से ही चुनावी रैली शुरू की थी.
नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात चुनाव का बिगुल बजाने के लिए गुजरात के कच्छ पहुंच गए है. कच्छ पहुंचने पर पीएम मोदी सबसे पहले अशपुरा माता के मंदिर में गए. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर और 29 नवंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के विभिन्न हिस्सों में 8 रैलियों को संबोधित करेंगे, इन इलाकों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 दिसंबर को मतदान होगा. 27 नवंबर की सुबह पीएम मोदी कच्छ जिले के भुज शहर में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद राजकोट के जसदण शहर, अमरेली धारी और सूरत जिले के कामरेज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. गुजरात भाजपा प्रभारी भूपेंदर यादव ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी.
बीजेपी द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी की पहली रैली सुबह 11 बजे भुज में, दूसरी रैली दोपहर 1.30 बजे जसदण में, तीसरी रैली दोपहर 3.15 बजे धारी में और सोमवार की अंतिम रैली शाम 5.45 बजे कामरेज में होगी. पीएम मोदी कच्छ के भुज के आर आर लालन कॉलेज में करेंगे. इस रैली से पहले वो भुज से लगभग 100 किलोमीटर दूर आशा पूर्णा मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 29 नवंबर को भी चार रैलियां करेंगे. 29 नवंबर को मोदी की रैली सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में है. मोदी लोकसभा चुनाव के पहले लालन मैदान से ही चुनावी रैली शुरू की थी.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी 27 नवम्बर और 29 नवम्बर को गुजरात में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MI6iTu और https://t.co/jtwD1yPhm4 पर। लाइव सुननें के लिए 02245014501 डायल करें। #BJP4Gujarat pic.twitter.com/hfm3xvFVGM
— BJP (@BJP4India) November 24, 2017
29 नवंबर को पीएम मोदी सोमनाथ के पास मोरबी और प्राची गांवों, भावनगर के पलिताना और दक्षिण गुजरात के नवसारी में चुनाव रैलियां संबोधित करेंगे. गुजरात भाजपा प्रभारी भूपेंदर यादव ने बताया कि प्रत्येक रैली इस तरह से आयोजित की गई है कि पांच से छह विधानसभा सीटों के आसपास के लोग इसमें शामिल हो सके. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में 9 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र की 89 सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के शेष 93 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण में इन निर्वाचन क्षेत्रों में 19 जिलों को शामिल किया जाएगा और दूसरे चरण में 14 जिलों को कवर किया जाएगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट