नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार आज मंगलवार की शाम से थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सभी मतदाताओं से भावुक अपील की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं गुजरात के अपने भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि 14 दिसंबर को जमकर मतदान करें. मैं गुजरात के लोगों से कहना चाहता हूं कि सभी लोग भाजपा को बहुमत के साथ राज्य के हर बूथ पर रिकॉर्ड जीत दिलाएं.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भारत सरकार और गुजरात सरकार मिलकर काम करेंगे. जिससे हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.
इसके आगे पीएम ने कहा कि 1+1 से हम 2 नहीं बल्कि 11 हो जाएंगे. जिसके बाद हम गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. पीएम ने आगे कहा कि गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. प्रचार के दौरान पूरे राज्य में जनता से मुझे जितना प्यार मिला, इतना प्यार मुझे 40 सालों के समाजिक जीवन में भी नहीं मिला. गुजरात की जनता के इसी प्यार और स्नेह ने मुझे देश के लिए अपने जीवन को समर्पित करने का साहस दिया है. इसके आगे उन्होंने कहा गुजरात का कोई भी व्यक्ति यहां के युवाओं और आने वाली पीढ़ी के विकास के सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि मैने अपने जीवन को गुजरात और देशवासियों पर समर्पित कर दिया है. मै भाग्यशाली हूं कि जनता से मुझे हमेशा आशीर्वाद मिला है. मुझे भरोसा है कि आगे भी गुजरात की जनता भाजपा को वोट देकर अपना आशीर्वाद बनाए रखेगी. इसके साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे विपक्षियों ने गुजरात के विकास और निजी तौर पर मेरे खिलाफ जिस तरह का झूठ फैलाया है, उसकी मैने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उनकी झूठी बातों से हर गुजराती दुखी हुआ है. मुझे उम्मीद है कि गुजरात के लोग इस नकारात्मकता और झूठ का करारा जवाब देंगे.
गुजरात चुनाव: टुडेज चाणक्य के नाम पर चुनावी सर्वे जारी कर फंसी कांग्रेस, बाद में दी सफाई
नरेंद्र मोदी का जलवा कायम है, बीजेपी गुजरात में फिर जीत रही है !
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…