पीएम ने मुस्लिम पक्षकारों के वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा, ‘मुस्लिमों के लिए लड़ना सिब्बल का हक है लेकिन सुन्नी वक्फ बोर्ड नहीं, कांग्रेस चुनाव लड़ती है. उन्होंने राम मंदिर को 2019 के चुनाव से क्यों जोड़ा?’
धंधुकाः गुजरात में तीन दिन बाद पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की राज्य में आज तीन रैलियां आयोजित की गईं हैं. इस समय पीएम मोदी अहमदाबाद के धंधुका में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने रैली में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल के साथ बहुत अन्याय किया.
पीएम ने कहा कि जब तक पंडित नेहरू का कांग्रेस पर प्रभाव था, कांग्रेस ने सुनिश्चित किया कि डॉक्टर अंबेडकर संविधान सभा में शामिल न होने पाए. पीएम ने आगे कहा कि बीजेपी ने गुजरात में ‘टैंकर राज’ खत्म किया. टैंकर का कारोबार कांग्रेस नेताओं और उनके परिवारों के हाथों में था.
रैली में पीएम मोदी ने राम मंदिर और तीन तलाक के बहाने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा, ‘मैं चुनाव के हिसाब से फैसले नहीं लेता हूं. राम मंदिर बनाए जाने के मामले पर कांग्रेस सुनवाई टालना चाहती है.’ पीएम ने मुस्लिम पक्षकारों के वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा, ‘मुस्लिमों के लिए लड़ना सिब्बल का हक है लेकिन सुन्नी वक्फ बोर्ड नहीं, कांग्रेस चुनाव लड़ती है. उन्होंने राम मंदिर को 2019 के चुनाव से क्यों जोड़ा?’
पीएम ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं तीन तलाक पर चुप नहीं रहूंगा. तीन तलाक महिलाओं के अधिकार का मामला है. यूपी चुनाव के वक्त भी हमने तीन तलाक पर अपना पक्ष रखा था. मानव अधिकार चुनाव से जरूरी है.’
बताते चलें कि अहमदाबाद को भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां कुल 21 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 17 पर बीजेपी का कब्जा है. गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ की वजह से मंगलवार को पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी की रैलियां रद्द हो गईं थीं
BJP in Gujarat has ended the 'Tanker Raj.' Tanker business was firmly in the hands of Congress leaders and their families: Prime Minister Narendra Modi in #Gujarat's Dhandhuka pic.twitter.com/yU68PYi41G
— ANI (@ANI) December 6, 2017
राहुल बन जाएंगे कांग्रेस प्रेसीडेंट तो क्या करेंगी सोनिया गांधी?