अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा 2017 के लिए आज पहले चरण का मतदान पूरा हो गया. पहले चरण के मतदान में कुल 68 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने वालों में सीएम विजाय रुपाणी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल और क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं. इस दौरान गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपना वोट डालने के बाद सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.
लाइव अपडेट्स
– सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान
– सीएम विजय रुपाणी ने पत्नी समेत राजकोट में अपना वोट डाला
– वोट डालने के बाद रुपाणी ने सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया.
– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने भावनगर में अपना वोट डाला. इनहोंने 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.
– गुजरात के पहले चरण के मतदान में कुल 24689 पोलिंग बूथों पर 27158 वीवीपैट मशीनों का प्रयोग हो रहा है.
– सूरत के माजुरा से बीजेपी एमएलए हर्ष सांघवी ने परिवार समेत मतदान किया
– कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने अपना वोट डाला
– क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में अपना वोट डाला.
बता दें कि दक्षिण और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र की 89 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. 89 सीटों पर होने वाले चुनाव में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनाव होगा. 89 सीटों पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में हो रहे चुनाव को इस बार मोदी और राज्य के ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रहे तथा कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी के बीच प्रतिष्ठा की सीधी जंग माना जा रहा है. कड़े मुकाबले वाले दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा. इन चुनावों के जरिए बीजेपी जहां पांचवी बार सत्ता के गलियारों में वापसी की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव को अपना खोया आधार वापस पाने के मौके के तौर पर देख रही है.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…