Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान

गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए कई सीटों पर जीत प्रतिष्ठा का सवाल है. इनमें से मणिनगर विधानसभा का कुछ समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधित्व किया है. वहीं नारनपुरा से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Advertisement
गुजरात चुनाव वीआईपी सीट
  • December 13, 2017 11:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद.  गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब दूसरे और आखिरी चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होने हैं. इस दौरान लगभग 2.22 करोड़ लोग मतदान देंगे. 9 पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुए थे तब 977 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि 14 दिसंबर को शेष 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 851 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 182 विधानसभा क्षेत्रों में से कई सीटें भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीटें हैं. ये हैं वो अहम सीटें-

नरेंद्र मोदी की मणिनगर’ सीट से सुरेश पटेल

साल 2002 से 2014  तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन विधायक और मुख्यमंत्री के रूप में मणिनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. इस समय इस सीट को क्षेत्र की सबसे अहम और प्रभावशाली सीट माना जाता है. मणिनगर को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2012 में इस विधानसभा  में 86,000 मतों से जीत हासिल हुई थी. वही प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने इस सीट से इस्तीफा दिया था. इसके ठीक बाद उपचुनाव आयोजित कराए गए और इसमें बीजेपी उम्मीदवार सुरेश पटेल ने जीत हासिल की. अब भाजपा की तरफ से गुजरात चुनाव 2017 के लिए सुरेश पटेल को एक बार फिर इस सीट से उम्मीदवार बनाया दिया  गया है और अब उनका मुकाबला कांग्रेस की युवा चेहरा माने जाने वाली श्वेता ब्रह्मभट्ट से है.

अमित शाह कीनारनपुरा’ सीट से कौशिक पटेल

गुजरात के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से एक नारनपुरा की सीट अहमदाबाद जिले में स्थित है. साल 2012 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के तात्कालीन अध्यक्ष अमित शाह ने 1,03,988 वोटों के साथ इस सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस सीट पर जीत को लेकर भाजपा की प्रतिष्ठा जुड़ी है. इस सीट पर अब भाजपा ने कौशिक पटेल को उतारा है.य

‘मेहसाणा’ सीट से राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल

मेहसाणा की सीट बीजेपी के लिए बहुत अहम है. भाजपा से राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ रहे हैं. नितिन पटेल के सामने कांग्रेस ने यहां से जीवाभाई पटेल को चुनाव में उतारा है. बता दें कि 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नितिन पटेल को हरा दिया था. मेहसाणा वही लोकसभा सीट हैं जिसे भाजपा ने 1984 में अपनी पहली लोकसभा सीट के तौर पर जीता था. मेहसाणा में भाजपा को मजबूत माना जाता रहा है. पटेल आंदोलन के समय पाटीदारों ने यहां नितिन पटेल के दफ्तर को आग लगा दिया था. ऐसे में सवाल है कि कि नितिन पटेल यहां से जीत पाते हैं या नहीं

आनंदीबेन पटेल की घटलोदिया’ सीट से ने भूपेंद्र रजनीकांत पटेल

घटलोदिया विधानसभा सीट को लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल कभी प्रतिनिधित्व किया करती थीं. लेकिन आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के तेज होते ही आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में भाजपा के लिए घटलोदिया विधानसभा सीट भी बहुत अहम है. पाटीदारों के द्वारा इस क्षेत्र में जमकर हिंसक प्रदर्शन किया गया था. इस सीट से अभी भाजपा ने भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को चुनाव में उतारा है.

लालजी पटेल की धंधुका’ से दाभी कालू रूपानी

अहमदाबाद जिले में स्थित धंधुका की सीट भाजपा के लिए अहम है. ये सीट भारतीय जनता पार्टी के लालजी भाई पटेल ने 2012 में विधानसभा चुनाव में 75242 वोटों के साथ जीती थी.  अब 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा की ओर से दाभी कालूभाई रूपानी खड़े हैं.

नागरजी ठाकोर की ‘राधनपुर’ सीट से लविंगजी ठाकोर

पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट पर साल 2012 के विधानसभा चुनावों में 237753 मतदाता थे और यहां की सीट पर भाजपा के नागरजी ठाकोर को जीत हासिल हुई थी. इस साल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यहां ओबीसी मंच के नेता अल्पेश ठाकोर को खड़ा किया है. जबकि भाजपा की तरफ से लविंगजी ठाकोर इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

‘वडगाम’ सीट से मालजीभाई कोदरवी

वडगाम विधानसभा बनासकांठा जिले में आता है. दरअसल यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखी गई है. साल 2012 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे मनीलाल जेठाभाई वघेला ने जीत हासिल की थी. तब उन्होंने लगभग 20 हजार वोटों से भाजपा के फकीरभाई राघाभाई वाघेला को मात दी थी. इस बार के चुनाव के लिए भाजपा ने मालजीभाई कोदरवी को मैदान में इकापा है. वहीं दलित नेता जिगनेश मेवानी भी इसी सीट पर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं.

गुजरात चुनाव पर योगेंद्र यादव का ओपिनियन पोल, 95 से 113 सीट लाकर कांग्रेस बनाएगी सरकार

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोदी से लेकर राहुल तक के उठाए 26 मुद्दों का A टू Z हिसाब

Tags

Advertisement