Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 13 नाम, 4 उम्मीदवारों को बदला, छोटूभाई की पार्टी से गठबंधन

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 13 नाम, 4 उम्मीदवारों को बदला, छोटूभाई की पार्टी से गठबंधन

सोमवार को कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 13 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. पाटीदार नेताओं के विरोध के बाद कांग्रेस ने 4 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बदल दिया है. वहीं कांग्रेस ने विधायक छोटू भाई वसावा की पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. जिसके तहत कांग्रेस ने तीन सीटें छोटू भाई वसावा की पार्टी के लिए छोड़ दी हैं. अब कांग्रेस कुल 179 सीटों पर गुजरात चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
Congress
  • November 20, 2017 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने विधायक प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने रविवार को 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी बदल दिए हैं. सूत्रों की मानें तो पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के विरोध के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बदला है. जिन विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस ने प्रत्याशी बदले हैं, वह हैं- जूनागढ़, भरूच, कामरेज और वराछा रोड. कुल मिलाकर कांग्रेस अभी तक 86 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. दूसरी ओर कांग्रेस ने विधायक छोटू भाई वसावा की पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है. कांग्रेस ने तीन सीटें छोटू भाई वसावा की पार्टी के लिए छोड़ दी हैं. कांग्रेस कुल 179 सीटों पर गुजरात चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी अभी तक प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें बीजेपी ने 134 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस ने सोमवार को जिन 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, नीचे देखें उन प्रत्याशियों की लिस्टः

1- सीट नंबर – 01- अबदासा – प्रद्युम्न सिंह जडेजा

2- सीट नंबर – 03- भुज – आदम बी. चकी

3- सीट नंबर – 06- रापर – श्रीमती संतोक अरेथिया

4- सीट नंबर – 68- राजकोट ईस्ट – मिथुल डोंगा

5- सीट नंबर – 70- राजकोट साउथ – दिनेश चौवतिया

6- सीट नंबर – 78- जामनगर नॉर्थ – जीवन कुंभरवदिया

7- सीट नंबर – 79- जामनगर साउथ – अशोक लाल

8- सीट नंबर – 81- खंभलिया – विक्रम मदाम

9- सीट नंबर – 82- द्वारका – मेरामन गोरिया

10- सीट नंबर – 86- जूनागढ़ – भिखाभाई जोशी (पूर्व प्रत्याशी- अमित ठुम्मर)

11- सीट नंबर – 153- भरूच – जैश पटेल (पूर्व प्रत्याशी- किरन ठाकोर)

12- सीट नंबर – 158 – कामरेज – अशोक जीरावाला (पूर्व प्रत्याशी- निलेश कुंबानी)

13- सीट नंबर – 161 – वराछा रोड – धीरूभाई गजेरा (पूर्व प्रत्याशी- प्रफुलभाई सी. तोगड़िया)

 

Congress

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

 

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की खबर आते ही बीजेपी ने फोड़ा वंशवाद बम, ट्विटर पर जारी किया पोस्टर

 

Tags

Advertisement