गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर कांग्रेस ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. रविवार को ही कांग्रेस नेताओं और पाटीदार नेताओं के बीच आरक्षण और टिकटों को लेकर मीटिंग हुई थी. मीटिंग में कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच सहमति बन गई है. सोमवार को राजकोट में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस से हुए समझौते और चुनावी फॉर्मूले का ऐलान करेंगे.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Aanchal Pandey

  • November 19, 2017 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए विधायक प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 77 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 36 और शुक्रवार को 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. 182 सीटों में से 106 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. बताते चलें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री विजय रुपानी, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी के नाम शामिल हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 15 सीटों पर पटेल, 18 पर ओबीसी, 3 पर एससी और 11 सीटों पर एसटी उम्मीदवारों को उतारा है. बताते चलें कि दिसंबर माह में गुजरात चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने गुजरात में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग और 14 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को एक साथ आएंगे. नीचे देखें, कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्टः

Congress

प्रत्याशियों की लिस्ट, पार्ट-1

 

Tags

Advertisement