नई दिल्ली: गुजरात में दूसरे चरण के मतदान को लेकर हो रहा चुनावी प्रचार मंगलवार शाम से थम चुका है. इससे पहले सभी पार्टियों के नेता लोगों के बीच जाकर उन्हें वोट देने की अपील कर रहे थे. इसके साथ ही एक- दूसरे पर जमकर बयानबाजी भी कर रहे थे. इस चुनावी दौर में बीजेपी ने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड की राजनीति खेलने का आरोप भी लगाया. दरअसल, मंगलवार को जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर लौटे राहुल गांधी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तो लोगों को उनके गले में पड़ी एक रुद्राक्ष जैसी माला दिखाई दी.
गौर फरमाने वाली बात यह है कि पहली बार राहुल गांधी के गले में ऐसी माला दिखाई दी है. हालांकि, उनकी दादी और देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी रुद्राक्ष की माला पहनना पसंद करती थीं.यह बात जगजाहिर है कि जो भी व्यक्ति रुद्राक्ष माला को धारण करते हैं, वे शिवभक्त होते हैं. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने भी एक बयान में कहा था कि उनका परिवार शिवभक्त रहा है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी भगवान शिव में आस्था रखती थीं और हमेशा रुद्राक्ष की माला पहनती थीं. फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल गांधी ने यह माला धारण की होगी.
दरअसल, पूजा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पुजारी दिलीप दास के कमरे में गए थे, जहां मीडिया की मौजूदगी नहीं थी. हो सकता है कि वहां उन्होंने माला को धारण किया हो. बहरहाल राहुल को माला पहने देख गुजरात की राजनीतिक गलियारों में एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है. बीजेपी पार्टी का कहना है कि राहुल हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी ने चुनाव प्रचार में भी राहुल पर तंज कसते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव में दो चीजें हुई हैं, ‘पहला यह कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बोलना जान गए हैं और दूसरा राहुल गांधी मंदिरों के दर्शन करने लगे हैं.’
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोदी से लेकर राहुल तक के उठाए 26 मुद्दों का A टू Z हिसाब
राहुल गांधी जी, राजनीति में बयानबाजी का स्तर गिरा है पर शुरुआत तो सोनिया गांधी जी ने ही की थी
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…