कलोलः पंचमहाल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रविवार को प्रभात सिंह कलोल में ‘मन की बात, चाय के साथ’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वह एक पत्रकार के सवाल पर भड़क उठे और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने पत्रकार के साथ हाथापाई भी की. मारपीट की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
वायरल वीडियो को देखने से लगता है कि बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान आजकल काफी तनाव में हैं. दरअसल सांसद महोदय अपनी पत्नी रंगेश्वरी चौहान के लिए कलोल विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे. प्रभात सिंह ने इसके लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया. शुक्रवार को बीजेपी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की लेकिन पार्टी ने प्रभात सिंह की पत्नी को टिकट न देकर उनकी बहू सुमन चौहान को उम्मीदवार घोषित कर दिया. बहू को टिकट मिलने से रंगेश्वरी इतनी खफा हो गईं कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट में बहू और पति को चुनाव प्रचार में शामिल होने को लेकर धमकी दे डाली.
रंगेश्वरी चौहान ने बाद में वह पोस्ट डिलीट कर दिया और बताया कि पारिवारिक विवाद अब सुलझ गया है. हालांकि सांसद प्रभात सिंह चौहान ने पार्टी आलाकमान को चेताते हुए कहा कि अगर पार्टी ने जल्द कलोल से उनके मनमुताबिक उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो वह मौजूदा उम्मीदवार (सुमन चौहान) की जीत की गारंटी नहीं दे सकते. मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के बजाए बहू को टिकट दिए जाने से खफा प्रभात सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खत लिखकर सुमन चौहान को बदलकर किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने का अनुरोध भी किया है.
बताते चलें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों (9 दिसंबर और 14 दिसंबर) में चुनाव होने वाले हैं. 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
AAP के 5 साल पर बोले CM केजरीवाल, भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस की बाप निकली BJP
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…