कलोलः पंचमहाल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रविवार को प्रभात सिंह कलोल में ‘मन की बात, चाय के साथ’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वह एक पत्रकार के सवाल पर भड़क उठे और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने पत्रकार के साथ हाथापाई भी की. मारपीट की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
वायरल वीडियो को देखने से लगता है कि बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान आजकल काफी तनाव में हैं. दरअसल सांसद महोदय अपनी पत्नी रंगेश्वरी चौहान के लिए कलोल विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे. प्रभात सिंह ने इसके लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया. शुक्रवार को बीजेपी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की लेकिन पार्टी ने प्रभात सिंह की पत्नी को टिकट न देकर उनकी बहू सुमन चौहान को उम्मीदवार घोषित कर दिया. बहू को टिकट मिलने से रंगेश्वरी इतनी खफा हो गईं कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट में बहू और पति को चुनाव प्रचार में शामिल होने को लेकर धमकी दे डाली.
रंगेश्वरी चौहान ने बाद में वह पोस्ट डिलीट कर दिया और बताया कि पारिवारिक विवाद अब सुलझ गया है. हालांकि सांसद प्रभात सिंह चौहान ने पार्टी आलाकमान को चेताते हुए कहा कि अगर पार्टी ने जल्द कलोल से उनके मनमुताबिक उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो वह मौजूदा उम्मीदवार (सुमन चौहान) की जीत की गारंटी नहीं दे सकते. मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के बजाए बहू को टिकट दिए जाने से खफा प्रभात सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खत लिखकर सुमन चौहान को बदलकर किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने का अनुरोध भी किया है.
बताते चलें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों (9 दिसंबर और 14 दिसंबर) में चुनाव होने वाले हैं. 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
AAP के 5 साल पर बोले CM केजरीवाल, भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस की बाप निकली BJP
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…