भुज. बीजेपी के द्वारा गांधीधाम से मौजूदा विधायक रमेश माहेश्वरी की टिकट काटे जाने से नाराज समर्थकों ने भुज बीजेपी कार्यलय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता काफी उग्र दिखे. बीजेपी आलाकमान ने रमेश माहेश्वरी की जगह मालती माहेश्वरी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. शनिवार रात को बीजेपी ने अपने 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें पार्टी ने 12 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया था. जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि हो सकता है कि जिनके टिक्ट काटे गए हैं वो विधायक या उनके समर्थक प्रदर्शन करें. बता दें कि पहली लिस्ट जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज हो गए. नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा सौंप दिया.
बता दें कि पहली लिस्ट के जारी होने के बाद पार्टी नेताओं के इस्तीफे का दौर थामने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कमान संभालनी पड़ थी. अमित शाह शुक्रवार देर रात तक गांधीनगर के गुजरात बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहे थे. पहली लिस्ट के बाद अंकलेश्वर विधानसभा सीट पर भाई ने ही अपने भाई के टिकट का विरोध किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिकट का ऐलान होने के बाद भरुच जिला पंचायत के सदस्य वल्लभ पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दिया.
इस्तीफा देने वाले वल्लभ पटेल, ईश्वर पटेल के सगे भाई हैं. अंकलेश्वर सीट से वल्लभ पटेल ने भी टिकट की मांग की थी. वहीं वडोदरा में भी दिनेश पटेल को टिकट दिए जाने से बीजेपी में बगावत हो गई है. वहां से पादरी जिला पंचायत और तहसील पंचायत के नेता कमलेश पटेल ने इस्तीफा दिया है. इसके बाद खफा पार्टी नेताओं को मनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को डैमेज कंट्रोल की स्थिति में आना पड़ा. अब फिर से आशंका जताई जा रही है कि ये बगावत की आग और भी फैल सकती है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: टिकट काटे जाने से नाराज 11 BJP विधायक कर सकते हैं बगावत
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…