अहमदाबादः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पोरबंदर पहुंच गए हैं. पोरबंदर पहुंच कर राहुल सीधे मछुआरों से मुलाकात करें उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष करीब सवा एक बजे पोरबंदर से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. बता दें राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात में दलित समुदाय द्वारा बनाए गए विशाल तिरंगे को भी स्वीकार करेंगे. यही राष्ट्रीय ध्वज पहले गुजरात के मुख्यमंत्री को पेश किया जाना था. लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों ने जगह की कमी के कारण इस स्वीकार करने से कथित तौर पर मना कर दिया था. राहुल गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए यह यात्रा करेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी शुक्रवार को दलित शक्ति केंद्र (डीएसके) जाएंगे. डीएसके एक प्रशिक्षण संस्थान है जिसे दलित कार्यकर्ता ही चलाते हैं जहां वो दलित स्वाभिमान सभा में हिस्सा लेंगे. यहां राहुल राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार करेंगे.
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल दलित शक्ति केंद्र के दलित छात्रों से विशाल ध्वज स्वीकार करेंगे. वह वहां आसपास के इलाकों के लोगों और दलितों को संबोधित करेंगे. डीएसके के संस्थापक मार्टिन मैकवान के मुताबिक,
यह विशाल झंडा देश में छूआछूत को खत्म करने के उनके आंदोलन के तहत बनाया गया. यह खादी से बना है और इसका वजन 240 किग्रा है. इसे डीएसके के करीब 100 छात्रों ने बनाया है जो दलित और पिछड़े समुदाय के हैं.
राहुल हर समुदाय के लोगों से लगातार मिल रहे हैं इसी कड़ी में राहुल मछुआरों से भी मिलेंगे. राहुल गांधी सुबह 10 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पहुंचेगे. इसके बाग वे सीधे मछुआरों से मुलाकात करे उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष करीब सवा एक बजे पोरबंदर से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे जिसके बाद वह 2.30 बजे दलितों के स्वाभिमान माने जाने वाले दलित शक्ति केंद्र में छुआ-छूत कुप्रथा को खत्म करने लिए शपथ भी लेंगे.शाम सवा चार बजे से पांच बजे तक राहुल गांधी अहमदाबाद के टैगोर हाल में हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए लोगों के साथ मुलाकात और चर्चा करेंगे. इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल्स, नर्स और स्मॉल स्केल फार्मास्युटिकल निर्माताओं के प्रतिनिधि होंगे. इसके बाद 7:30 बजे बजे शाम को अहमदबाद के नरोदा इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि गुजरात में करीब 7% दलित मतदाता हैं. ऐसे में दलित समुदाय के लोगों से राहुल का मिलना कांग्रेस के लिए बहुत अहम माना जा रहा है. साथ ही दलित समुदाय के युवा नेता जिग्नेश मेवानी ने भी आने वाले चुनाव में कांग्रेस के साथ दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BJP प्रवक्ता GVL नरसिम्हा का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया अलाउद्दीन खिलजी-औरंगजेब
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बिशप ने देशभर के ईसाईयों के नाम लिखा पत्र, इशारों में BJP को हराने की अपील
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…