अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में बर कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां मतदाताओं को लुभाने की हर कोशिश रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अंजार में ऊंट गांड़ी में लोगों को रिझाने पहुंचे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी मंगलवार से फिर गुजरात दौरे हैं. वह 7 दिसंबर तक गुजरात में रहेंगे. मंगलवार को उनका अंजार, मोरबी व सुरेंद्र नगर में कार्यक्रम था हालांकि ओखी तूफान के चलते उनकी मोरबी व सुरेंद्र नगर की रैलियां रद्द हो गईं लेकिन अंजार में हुई रैली में वोट बटोरने के लिए उन्होंने कच्छ की पारंपरिक पहचान माने जाने वाले ऊंट गाड़ी से चुनाव प्रचार का शुरुआत की. इस मौके पर राहुल गांधी को कच्छ की पारंपरिक पगड़ी भी पहनाई गई. रैली के दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों के साथ फोटो खिचवाईं.
इससे पहले राहुल गांधी 26 सितंबर में द्वारका में चुनाव प्रचार में वह किसानों को संबोधित करने बैलगाढ़ी से पहुंचे थे.राहुल गांधी गुजरात के मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अपने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार की कड़ी में राहुल कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. रैलियों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी पर जमकर हमला बोला था और अब बैलगाढ़ी व ऊंच गांड़ी से चुनाव प्रचार करके राहुल गांधी जमीनी स्तर के लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस ने जारी किए मेनिफेस्टो में भी वोटरों खासकर पाटीदारों को आरक्षण के नाम पर रिझाने की पूरी कोशिश की है. वहीं युवाओं को नौकरी देने जैसे तमाम वादे घोषणापत्र में कांग्रेस ने किए हैं.
कुछ ही दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर को होगी वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को किया जाएगा. जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. गुजरात चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हैं. एक दिन में तीन से चार रैलियां कर पार्टी नेता चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं. वोटरों को लुभाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
यह भी पढ़ें- राहुल बन जाएंगे कांग्रेस प्रेसीडेंट तो क्या करेंगी सोनिया गांधी?
बीजेपी से सवाल पूछने में बड़ी गलती कर बैठे राहुल गांधी, बाद में किया सुधार, बीजेपी ने साधा निशाना
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…