Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः गलत ट्वीट पर राहुल गांधी ने मांगी माफी, कहा- मैं भी इंसान हूं गलतियां हो जाती हैं

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः गलत ट्वीट पर राहुल गांधी ने मांगी माफी, कहा- मैं भी इंसान हूं गलतियां हो जाती हैं

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर ट्विटर वार जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए गलत आंकड़ें ट्वीट कर दिए. हालांकि बाद में राहुल ने आंकड़ों को ठीक कर उसे दोबारा ट्वीट किया. राहुल गांधी के माफी वाले ट्वीट पर शहजाद पुनावाला ने रेप्लाई करते हुए तंज कसा है

Advertisement
Rahul Gandhi
  • December 6, 2017 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव होने को हैं ऐसे में चुनाव प्रचार तो जोरों पर है ही साथ ही एक पार्टियों का ट्वीटर भी जारी है. इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर महंगाई को लेकर सवाल किया था. लेकिन राहुल ने महंगाई के गलत आंकड़े ट्वीट कर दिए. जिस पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. हालांकि बाद में राहुल ने आंकड़ों में सुधार कर दोबारा ट्वीट कर दिया और मंगलवार शाम ट्वीट करके माफी भी मांगी उन्होंने लिखा कि ‘मैं भी इंसान हूं हमसे गलतियां होती हैं. गलतियां ही लाइफ को इंट्रेस्टिंग बनाती हैं मेरी गलती बताने के लिए शुक्रिया कृपया आगे भी यह जारी रखें क्योंकि मुझे मेरी गलतियों को सुधारने में मदद करेगा. लव यू ऑल’.

राहुल गांधी के माफी वाले ट्वीट शहजाद पूनावाला ने रेप्लाई किया कि मैंने बताया कि कैसे आपके चुनाव में धांधली हुई और हमारी पार्टी कैसे वंशवादी हो गई है. अगर आप कांग्रेस के वंशवादी नेताओं द्वारा मुझसे यह कहने पर कि इसकी औकाद क्या है, का जबाव देते तो अच्छा होता.कांग्रेस में अध्यता के लिए लड़ाई पर आप क्या कहेंगे? बता दें कि शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस में हुए पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव पर सवाल उठाए थे.

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/938299308528537600

बता दें कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महंगाई पर सवाल करते हुए जो ट्वीट में जो आंकड़े दिखाए वह गलत थे हालांकि बाद में उन्होंने इसे सही कर के दोबारा पोस्ट किया. गुजरात में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. दो चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर को होगी वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को किया जाएगा. जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017 में राम मंदिर की एंट्री, PM मोदी बोले- मैं चुनाव के हिसाब से फैसले नहीं लेता

गुजरात का दिल जीतने की कोशिश, रैली में पारंपरिक ऊंट गाड़ी से पहुंचे राहुल गांधी

 

Tags

Advertisement