अहमदाबादः गुजरात चुनाव होने को हैं ऐसे में सभी पार्टी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हैं. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तीन रैलियां की. वहीं राहुल गांधी में सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करके चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालिताना में रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. 22 साल पहले क्षेत्र में पानी की कमी का कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए हमला बोला है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालिताना से पहले प्राची व मोरबी में रैली कर चुके हैं. वहीं राहुल गांधी भी गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर में सभा को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी की पालिताना रैली की दस प्रमुख बातें.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 साल पहले क्षेत्र में पानी की कमी की जिम्मेदार कांग्रेस थी.
2. पानी के टैंकरों का व्यवसाय का कांग्रेस के हाथों में था जिस वजह से यहां लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था.
3. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद क्षेत्र से पानी की किल्लत दूर हुई.
4. कांग्रेस ने नर्मदा प्रोजेक्ट में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि कांग्रेस किसानों का भला नहीं चाहती थी.
5. कांग्रेस ने नर्मदा प्रोजेक्ट को टालने की हर मुमकिन कोशिश की.
6. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात से नफरत करती है.
7. कांग्रेस केवल मेहनत करने वालों का मजाक बनाती है.
8. कांग्रेस पसीने से नफरत करती है क्योंकि वे खुद मेहनत कर पसीना नहीं बहा सकते.
9. पीएम मोदी ने कहा जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने कांग्रेस से नर्मदा प्रोजेक्ट के बारे में कई बार बात की लेकिन उन्होंने हर बार टाल दिया
10. पीएम मोदी ने अंत में कहा गरीब व मेहनत करने वालों के खिलाफ कांग्रेस की ऐसी नफरत बाकई अचरज में डालती है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद, गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर उठे सवाल
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…