Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: मुश्किलों में घिरे हार्दिक पटेल तो आई अटल बिहारी वाजपेयी की याद

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: मुश्किलों में घिरे हार्दिक पटेल तो आई अटल बिहारी वाजपेयी की याद

गुजरात विधानसभा चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच समझौते पर असमंजस बरकरार है. रविवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आई तो पाटीदार नेता विरोध में उतर आए. खुद को मुश्किल में देख पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद आ गई और उन्होंने ट्विटर पर वाजपेयी की एक कविता के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement
Hardik Patel attacks on PM Modi
  • November 20, 2017 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसा लग रहा है कि पाटीदार समाज अब अपने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से दूरी बनाने लगे हैं. इसके पीछे की वजह चाहे हार्दिक का सीडी कांड हो या फिर टिकट बंटवारे में कांग्रेस के साथ डील करने की राजनीति. ऐसा लगता है कि आरक्षण के मुद्दे पर अभी तक स्थिति साफ न होने की वजह से भी पाटीदार समाज अपने इन नेताओं से नाराज है. मुश्किल दौर में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को ट्विटर पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं.

हार्दिक पटेल ने लिखा, ‘आज वाजपेयी जी की दो पंक्तियां याद आ गईं…बाधाएं आती हैं आएंगी, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते,आग लगाकर जलना होगा. कदम मिलाकर चलना होगा…’

https://twitter.com/HardikPatel_/status/932532748383813632

बताते चलें कि रविवार को कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच मीटिंग हुई थी. जिसके बाद देर रात कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के सिर्फ दो उम्मीदवारों का नाम था. माना जा रहा है कि इसी वजह से पाटीदार समर्थक नाराज हैं. जिसके बाद से पाटीदार और कांग्रेस के बीच समझौता थोड़ा मुश्किलों में घिरा नजर आ रहा है. दूसरी ओर बीजेपी सीडी कांड में नाम आने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी नेता लगातार हार्दिक पर पाटीदार समाज को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं.

सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, PAAS के ऐतराज के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में बदलाव हो सकता है. कांग्रेस 5 सीटों पर नए प्रत्याशी उतार सकती है. इनमें से दो सीटें सूरत क्षेत्र की हैं, जिसे पाटीदारों का गढ़ माना जाता है. दूसरी ओर गुजरात में सत्ता की राह देख रही कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 24 नवंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात जाएंगे. राहुल गांधी अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो करेंगे. सोमवार को ही कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है.

 

गुजरात चुनाव 2017: सूरत में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच विवाद

 

Tags

Advertisement