गुजरात विधानसभा रिजल्ट 2017: चुनाव आयोग ने वापस लिया राहुल गांधी को जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया नोटिस वापस ले लिया है. बता दें चुनाव आयोग ने 13 दिसंबर को राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. जिसमें गुजरात के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले टीवी चैनलों के दिए इंटरव्यू को लेकर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
गुजरात विधानसभा रिजल्ट 2017:  चुनाव आयोग ने वापस लिया राहुल गांधी को जारी किया नोटिस

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को दिया नोटिस वापस ले लिया है. आयोग ने रविवार देर शाम कांग्रेस को भेजे पत्र में कहा कि राहुल गांधी को दिया नोटिस वापस लिया जा रहा है. आयोग का कहना है कि राहुल गांधी को दिए गए नोटिस के बाद कांग्रेस ने आयोग पक्ष रखा. आयोग ने जन प्रतिनिधि कानून 1951 के सेक्शन 126 की समीक्षा के लिए एक कमेटी बना दी है. कानून के इस सेक्शन के तहत चुनाव से 48 घंटे पहले किसी तरह के प्रचार की इजाजत नहीं होती. बता दें चुनाव आयोग ने 13 दिसंबर को राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. जिसमें गुजरात के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले टीवी चैनलों के दिए इंटरव्यू को लेकर आपत्ति जताई थी.

चुनाव आयोग ने रविवार को कांग्रेस को लिखी चिट्ठी में राहुल गांधी को सुझाव दिया कि मतदान से पूर्व प्रतिबंधित 48 घंटे के दौरान चुनाव संबंधी किसी बातों का जिक्र न करें. आयोग ने कहा कि नोटिस जारी करने की बाद कांग्रेस प्रतिनिधियों ने आयोग के साथ मामले पर चर्चा की. इसके बाद मामले को चुनावी आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत जांचा गया.

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 नतीजे: सारे एग्जिट पोल में हार चुकी कांग्रेस क्या कोई चमत्कार कर सकती है?

 

Tags

Advertisement