टिकट बंटवारे को लेकर में पार्टी व पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष की कड़ी में मेहसाणा में कांग्रेस प्रवक्ता रेखाबेन चौधरी ने टिकट न मिलने से नाराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि पिछले तीन चुनाव में सक्षम उम्मीदवार होने के बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया
अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मेहसाणा में पार्टी की प्रवक्ता रेखाबेन चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. टिकट ने मिलने से नाराज थी रेखाबेन चौधरी जिस वजह से उन्होंने प्रदेश प्रमुख भरतसिंह को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया. रेखा ने पत्र में लिखा है कि पिछले तीन चुनाव में सक्षम उम्मीदवार होने के बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उन्होंने पार्टी की आंतरिक खींचतान को वजह बताते हुए पार्टी द्वारा टिकट के बदले टिकट काटने का आरोप लगाया. रेखाबेन ने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. बता दें इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कनजीभाई पटेल ने अपने बेटे के साथ पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. दो चरणों में होने वाले चुनावों में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को मतदान होगा वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को होगी जबकि 18 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर शुरू से ही पार्टी व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो रहा है. इससे पहले बीजेपी में भी टिकटों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर हंगामा कर चुके हैं.
ज्ञात हो कि रविवार देर कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद से ही लगातार बवाल चल रहा है. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जाहिर होने पर जगह जगह उग्र प्रदर्शन हुआ अहमदाबाद के अमराई बाड़ी, पाटन, आसारवा में प्रदर्शन हुआ. कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद की अमरायवाड़ी सीट से अरविंद सिंह चौहान को टिकट दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया है. अहमदाबाद में अपनी पसंद के कैंडिडेट का नाम कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं गांधी नगर में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 34 उम्मीदवारों की छठी और अंतिम लिस्ट
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: वड़गांव से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी