आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान गुजरात में 50 बड़े मंत्री और नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के साथ चाय की चुस्कियां लीं. बीजेपी के इस प्लान का नाम ‘मन की बात-चाय के साथ’ रखा गया है.
अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं ने मतदाताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्कियां ली. सभी ने पीएम मोदी की मन की बात सुनी. अमित शाह, स्मृति ईरानी , अरुण जेटली आदि नेता लोगों के साथ मन की बात के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का नाम ‘मन की बात-चाय के साथ’ रखा गया है,जो 182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 50,128 मतदान केंद्रों पर होगा. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के दरियापुर, पीयूष गोयल पोरबंदर, स्मृति ईरानी जूनागढ़, वित्त मंत्री अरुण जेटली सूरत पश्चिम के अदाजन से, धर्मेंद्र प्रधान सूरत की लिम्बायत सीट से मन की बात सुनी.
इसके अलावा उमा भारती, ज्वेल ओरांव, पुरुषोत्तम रूपाला, राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और गुजरात के कई मंत्री और विधायक, सांसदों ने विभिन्न रहकर मौजूद रहकर मन की बात सुनी. यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के 27 और 29 नवंबर के गुजरात दौरे से पहले आयोजित हो रहा है. पीएम मोदी इस दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे.
BJP Chief Amit Shah to attend 'Mann ki Baat – Chai Ke Saath' program in Ahmedabad shortly pic.twitter.com/tA2vKJ7tjh
— ANI (@ANI) November 26, 2017
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकर खुश हूं कि गुजरात भाजपा के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और साथ में मन की बात सुनेंगे।’’ मोदी ने जनता से नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए भी अपना संदेश साझा करने को कहा। पीएम ने जनता से सुझाव लेने को लेकर एक ट्वीट भी किया, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप अपने सुझाव मुझ तक पहुंचाने के लिए 1800-11-7800 नंबर भी डायल करे सकते हैं, साथ ही अपना संदेश रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सूबे में BJP जादूगरों के भरोसे- राहुल गांधी
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: BJP ने बहू को दिया टिकट तो भड़की सास, MP ससुर बोले- जीत की नहीं दे सकता गारंटी