Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: BJP ने दूसरी लिस्ट में काटा मंत्री समेत 12 विधायकों का टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: BJP ने दूसरी लिस्ट में काटा मंत्री समेत 12 विधायकों का टिकट

बीजेपी ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 36 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है.

Advertisement
bjp second list
  • November 19, 2017 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. गुजरात विधनसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार शाम को बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने इस 36 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने 15 सीटों पर पटेल, 18 पर ओबीसी, 3 पर एससी, 11 पर एसटी उम्मीदवारों को उतारा है. वहीं 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इसमें एक मंत्री भी शामिल हैं.

बीजेपी ने जिन मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है उनमें निम्न नाम शामिल हैं.
1- रमेश माहेश्वरी, गांधीधाम
2- सूरत ईस्ट से रंजीत गिलिटवाला
3- चोटिला से श्यामजी चौहान
4- टंकारा से बाबनजी मेटलिया
5- धोराजी से प्रवीण मांकड़िया
6- काला बाढ़ से मेघ जी चावडा
7- खंभात से संजय पटेल
8- मोरवा हड़फ से निमिषा सुथार
9- डभोई से बालकृष्ण पटेल
10- गबदेवी से मनगुभाई पटेल
11- गोंडल से जयराज सिंह जाडेजा (सजा हुई है इन्हें इनकी जगह इनकी पत्नी गीता जाडेजा को टिकट दी गई है)

वहीं बीजेपी ने नरोडा से मंत्री निर्मला बाधवानी का टिकट काटा है. वहीं इस दूसरी लिस्ट में 24 नए चेहरों को शामिल किया गया है, वहीं 6 पुराने चेहरों पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है. इनमें निम्न विधायक शामिल हैं.

1- प्रदीप सिंह जाडेजा, अहमदाबाद बटवा
2- निमाबेन आचार्य, भुज से
3- जगदीश पंचाल निकोल, अहमदाबाद से
4- बाबू बोखरिया, पोरबंदर से
5- केसरीसिंह सोलंकी, मातर खेड़ा जिला से
6- रमेशभाई कटारा, फतेपुर से

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 70 सीटों पर 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. बीजेपी ने 15 सीटों पर पटले, 18 पर ओबीसी, 3 पर एससी, 11 पर एसटी उम्मीदवारों को उतारा है. आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा. गुजरात चुनाव में इस बार 50,128 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारो की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट, पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement