गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में 4 मंत्री समेत 15 विधायकों का टिकट काटा, देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी है. जिसमें कई मंत्रियों सहित विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद काफी हंगाम हुआ था. टिकट न मिलने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया था.

Advertisement
गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में 4 मंत्री समेत 15 विधायकों का टिकट काटा, देखें पूरी लिस्ट

Aanchal Pandey

  • November 20, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी ने सोमवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 28 उम्मेदवारों की घोषणा की गई है। तीसरे लिस्ट में 15 पाटीदारों के साथ अब तक कुल 34 पाटीदारों को टिकट बांटे गए हैं.जारी की हुई तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने चार मंत्रियों समेत 15 विधायकों का टिकट काट दिया है. सावकुंडला से वी.वी. वघासिया से टिकट कटा है जबकि करंज से नानू ववानी का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री व आनंदीबेन की समर्थक वसुबेन का भी जामनगर दक्षिण से टिकट काट दिया है. वहीं कतार्गम से नानू का टिकट कटा है. पार्टी ने टिकट काटने के साथ ही कुछ फेरबदल भी किए जिसमें सौरभ पटेल को उनकी पुरानी सीट पुरानी सीट बोटाद से ही टिकट मिला है. सवर कुंडला से मंत्री वी.वी . वघासिया को वोटाड वापस भेज दिया गया है वहीं स्पीकर रामलाल बोरा की सीट इडर से बदल कर दसदा कर दी है. बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर काफी हंगामा हुआ था.

नीचे देखें, बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्टः

1. सीट नंबर- 01- अबडासा- छबिलभाई पटेल

2. सीट नंबर- 02- मांडवी- विरेंद्रसिंह जाडेजा

3. सीट नंबर- 06- रापर – पंकजभाई मेहता

4. सीट नंबर- 60- दसाड़ा (SC)- रमणभाई वोरा

5. सीट नंबर- 64 – ध्रांगध्रा – जयरामभाई धनजीभाई सोनागरा

6. सीट नंबर- 65- मोरबी- कांतिभाई अमृतिया

7. सीट नंबर- 68- राजकोट पूर्व – अरविंद रैयाणी

8. सीट नंबर- 70- राजकोट दक्षिण – गोविदभाई पटेल

9. सीट नंबर- 71 – राजकोट ग्रामीण- लाखाभाई सागठिया

10. सीट नंबर- 79- जामनगर दक्षिण – आर.सी.फलदु

11. सीट नंबर- 87- बीसाबदर – किरीटभाई पटेल

12. सीट नंबर- 88- केशोद – देवाभाई पूजाभाई मालम

13. सीट नंबर- 92- कोडिनार- (SC)- रामभाई वाढेर

14. सीट नंबर- 97- सावरकुंडला- कमलेश कानाणी

15. सीट नंबर- 100- तलाजा- गौतमभाई गोपालभाई चौहाण

16. सीट नंबर- 101- गरियाधर- केशुभाई हिरजीभाई नाकारणी

17. सीट नंबर- 102- पालीताणा- भीखाभाई बारैया

18. सीट नंबर- 107- बोटाद – सौरभभाई पटेल

19. सीट नंबर- 150 – जुंबसर – छत्रसिंह मोरी

20. सीट नंबर- 153- भरूच – दुष्यंतभाई पटेल

 

21. सीट नंबर- 158- कामरेज- वी.डी झालावडिया

22. सीट नंबर- 160 – सूरत उत्तर- कांतिभाई हीमंतभाई बल्लर (पटेल)

23. सीट नंबर- 162- करंज – प्रवीणभाई घोघरी

24. सीट नंबर- 164- उधना- विवेक भाई पटेस

25. सीट नंबर- 166- कतारगाम- विनुभाई मोरडिया

26. सीट नंबर- 168- चोर्यासी- झंखनाबेन हीतेशभाई पटेल

27. सीट नंबर- 170- महुवा (ST)- मोहमभाई धनजीभाई ढोडीया

28. सीट नंबर- 171- व्यारा- अरविंदभाई रूमसिंह चौधरी

यह भी पढ़ें-  राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर CWC की मुहर, 4 दिसंबर को नॉमिनेशन

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017ः कांग्रेस ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

 

 

Tags

Advertisement