अहमदाबाद। आज देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर मंदिर के परिसर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने संगलपुर हनुमान मंदिर में श्री […]
अहमदाबाद। आज देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर मंदिर के परिसर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने संगलपुर हनुमान मंदिर में श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का भी उद्घाटन किया। बता दें कि इस भोजनालय का निर्माण सात एकड़ भूमि में किया गया है।
हनुमान जी की यह प्रतिमा अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर सलंगपुर मंदिर परिसर में बनी है। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां आने से लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। जानकारी के मुताबिक, 30 हजार किलो वजनी इस प्रतिमा को पंचधातु से बनाया गया है। 54 फीट ऊंची इस प्रतिमा के दर्शन सात किलोमीटर दूर से ही किए जा सकेंगे। प्रतिमा को बनाने में 6 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah unveils 54 feet tall statue of Lord Hanuman at Sarangpur temple in Botad district on Hanuman Jayanti pic.twitter.com/0IX4XCVKvA
— ANI (@ANI) April 6, 2023
सलंगपुर के कष्टभंजन हनुमान मंदिर की स्थापना विक्रम संवत 1905 में हुई थी। सद्गुरु गोपालानंद स्वामी ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर में बने इस कष्टभंजन हनुमान को स्थानीय लोग हनुमान दादा के नाम से पुकारते हैं।
कष्टभंजन हनुमान मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। बताया जाता है कि बहुत सालों पहले जब लोग शनिदेव का प्रकोप झेल रहे थे, उस दौरान लोगों ने हनुमान जी की अराधना की थी। इसके बाद हनुमान जी ने लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्त कराया था।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “