September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: अमित शाह ने 54 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें मंदिर की मान्यता
गुजरात: अमित शाह ने 54 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें मंदिर की मान्यता

गुजरात: अमित शाह ने 54 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा का किया अनावरण, जानें मंदिर की मान्यता

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 6, 2023, 2:01 pm IST

अहमदाबाद। आज देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर मंदिर के परिसर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने संगलपुर हनुमान मंदिर में श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का भी उद्घाटन किया। बता दें कि इस भोजनालय का निर्माण सात एकड़ भूमि में किया गया है।

7 किमी दूर से ही हो जाएंगे दर्शन

हनुमान जी की यह प्रतिमा अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर सलंगपुर मंदिर परिसर में बनी है। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां आने से लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। जानकारी के मुताबिक, 30 हजार किलो वजनी इस प्रतिमा को पंचधातु से बनाया गया है। 54 फीट ऊंची इस प्रतिमा के दर्शन सात किलोमीटर दूर से ही किए जा सकेंगे। प्रतिमा को बनाने में 6 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

1905 में हुई थी मंदिर की स्थापना

सलंगपुर के कष्टभंजन हनुमान मंदिर की स्थापना विक्रम संवत 1905 में हुई थी। सद्गुरु गोपालानंद स्वामी ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर में बने इस कष्टभंजन हनुमान को स्थानीय लोग हनुमान दादा के नाम से पुकारते हैं।

जानिए क्या है मंदिर की मान्यता?

कष्टभंजन हनुमान मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। बताया जाता है कि बहुत सालों पहले जब लोग शनिदेव का प्रकोप झेल रहे थे, उस दौरान लोगों ने हनुमान जी की अराधना की थी। इसके बाद हनुमान जी ने लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्त कराया था।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन