Advertisement

GST Data: अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार की झोली में आए 1.72 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में सरकार ने जमकर कमाई की है। अक्टूबर 2023 में सरकार को 1.72 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी कलेक्शन मिली है। साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह अब तक का दूसरी सबसे बड़ी वसूली है। पिछले साल के कलेक्शन से इसकी तुलना करें तो इस बार करीब […]

Advertisement
GST Data: अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार की झोली में आए 1.72 लाख करोड़ रुपए
  • November 1, 2023 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में सरकार ने जमकर कमाई की है। अक्टूबर 2023 में सरकार को 1.72 लाख करोड़ रुपये की
जीएसटी कलेक्शन मिली है। साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह अब तक का दूसरी सबसे बड़ी वसूली है। पिछले साल के कलेक्शन से इसकी तुलना करें तो इस बार करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2022 में कुल 1.52 लाख रूपये की जीएसटी वसूली की गई हुई थी।

जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े

वित्त मंत्रालय ने 1 नवंबर को अक्टूबर 2023 में हुए जीएसटी संग्रह का डेटा जारी किया है। मंत्रालय की इस डेटा में बताया गया है कि अक्टूबर में 1,72,003 करोड़ रुपये की जीएसटी कलेक्शन हुई है, जिसमें 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 91,315 करोड़ रुपये आईजीएसटी है। वहीं 12,456 करोड़ रुपये उपकर के तौर पर वसूले गए हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार का औसतन जीएसटी संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है जो 11 फीसदी ज्यादा है। वहीं पिछले साल के अक्टूबर महीने के मुकाबले इस अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 13 फीसदी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: क्या अश्नीर ग्रोवर और BharatPe की आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की बात जारी है? कंपनी ने दिया ये जवाब

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 42,873 करोड़ रुपये सेटल किया है, वहीं आईजीएसटी में 36,614 करोड़ रुपये सेटल किया है। अक्टूबर में केंद्र सरकार को 72,934 करोड़ रुपये का रेवेन्यू सीजीएसटी के तौर पर प्राप्त हुआ है, जबकि राज्यों को 74,785 करोड़ रुपये की रेवेन्यू एसजीएसटी के तौर पर मिली है।

Advertisement