GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जीएसटी के रजिस्ट्रेशन की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी है. इस फैसले से छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी.
नई दिल्ली. GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. साल 2019 में जीएसटी काउंसिल की यह पहली बैठक है. जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक में जीएसटी दायरे पर बड़ा फैसला लिया गया है. अब जीएसटी के दायरे को बढ़ा दिया गया है. पहले 20 लाख रुपये तक का टर्नओवर करने वाले कारोबारी जीएसटी के दायरे में आया करते थे. अब इसकी सीमा को बढ़ा कर 40 लाख रुपये कर दी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की जानकारी जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में दी.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि छोटे कारोबारियों को जीएसटी के झंझट से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. 40 लाख रुपये टर्नओवर करने वाले कारोबारी ही अब जीएसटी के दायरे में आएंगे. जीएसटी के लिए पहले यह दायरा 20 लाख रुपये हुआ करती थी. साथ ही छोटे राज्यों में जीएसटी दायरे के लिए 10 लाख रुपये का लिमिट था. जो अब बढ़ा कर 20 लाख रुपये कर दिया गया है.
FM Arun Jaitley after GST meet: Exemption limit for GST for those with a turnover up to 20 lakh has been increased to 40 lakhs. pic.twitter.com/ewrJn1onDy
— ANI (@ANI) January 10, 2019
इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल में कंपोजिशन स्कीम की सीमा भी एक करोड़ से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया गया है. कंपोजिशन स्कीम का फायदा उठाने वाले कारोबारियों को साल में एक बार एनुअल रिटर्न दाखिल करना होगा. जबकि इस सीमा में आने वाले कारोबारी हर तिमाही टैक्स रिटर्न जमा कर सकेंगे.
FM Arun Jaitley after GST meet: Exemption limit for GST for those with a turnover up to 20 lakh has been increased to 40 lakhs. pic.twitter.com/ewrJn1onDy
— ANI (@ANI) January 10, 2019
बता दें कि इससे पहले जीएसटी काउंसलि की 31वीं बैठक में कई सामानों की कीमतों में कमी का फैसला लिया गया था. पिछली काउंसिल बैठक में टीवी, कम्प्यूटर, एलसीटी मोटर पार्ट्स समेत मूवी टिकटों पर लगने वाले जीएसटी दर को घटाया गया था. जिसका आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के अभिनेताओं ने भी स्वागत किया था.
जीएसटी (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) एक देश एक कर के उद्देश्य के साथ शुरू की गई मोदी सरकार की अहम नीति है. इस कर व्यवस्था के माध्यम से पूरे भारत में एक समान कर लगाया जाना संभव हो सका. जीएसटी की पांच दरे हैं. जिसमें रोजमर्रा के उपयोग के चीजों को कम दर वाले वर्ग में रखा गया है. जबकि लग्जरी सामानों को ऊंची दरों में रखा गया है.
Changes from Ist January: आज से ये सामान और सेवाएं हुईं सस्ती, घटीं जीएसटी की दरें