Advertisement

GST Council Meet: आज GST काउंसिल की 52वीं बैठक, मिलेट्स के प्रोडक्ट्स पर घट सकता है टैक्स

नई दिल्ली: आज यानी 7 अक्टूबर को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST काउंसिल की 52वीं बैठक होने जा रही है. जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी। वहीं इसमें मिलेट्स यानी मोटे अनाज से बने प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है. इसके अलावा शराब […]

Advertisement
GST Council Meet: आज GST काउंसिल की 52वीं बैठक, मिलेट्स के प्रोडक्ट्स पर घट सकता है टैक्स
  • October 7, 2023 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आज यानी 7 अक्टूबर को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST काउंसिल की 52वीं बैठक होने जा रही है. जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी। वहीं इसमें मिलेट्स यानी मोटे अनाज से बने प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है. इसके अलावा शराब उद्योग को राहत मिलने की भी आज संभवना है। ऐसी खबर सामने आ रही है कि GST को 28 % से घटाकर केवल 5% करने पर विचार हो सकती है।

मिलेट्स के प्रोडक्ट्स पर घट सकता है टैक्स

वहीं इस बैठक में मोटे अनाज जैसे-ज्वार, बाजरा और रागी आदी से बने फूड को पाउडर के रूप में बेचने के संबंध में टैक्स छूट करने पर चर्चा हो सकती है, हालांकि अभी इस पर 18 % टैक्स लगता है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने G20 प्रेसिडेंसी में मिलेट्स को खूब प्रचारित किया था। बैंक या किसी कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को डायरेक्टर्स और प्रमोटरों की तरफ से दी गई कॉर्पोरेट गारंटी को टैक्स के दायरे में लाने जैसे मामले पर चर्चा हो सकती है।

ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाले GST पर हो सकता है चर्चा

इसके अलावा बीते एक अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो के एंट्री पॉइंट पर किेए डिपॉजिट के फुल वैल्यू पर 28% GST लागू हो चूका है. बता दें कि दो अगस्त को हुई 51वीं बैठक के दौरान इस पर अंतिम फैसला लिया गया था। सथा ही ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाले GST पर भी चर्चा सकता है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement