Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए सेक्स वर्कर, पीएम रिलीफ फंड में भेजे 21 हजार

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए सेक्स वर्कर, पीएम रिलीफ फंड में भेजे 21 हजार

केरल में भारी बारिश और बाढ़ से आई आपदा से पूरे राज्य में तबाही मच गई है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए देश विदेश के लोग अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 500 करोड़ रुपए की सहायता की है. वहीं यूएई ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार से 700 करोड़ रुपए देने की बात कही है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस बात की जानकारी दी है. इसी बीच महाराष्ट्र की सेक्स वर्करों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 21 हजार रुपए का दान दिया है.

Advertisement
Group of sex workers donate 21 thousand rupees to prime minister relief fund for kerala flood victims
  • August 21, 2018 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

तिरुवनंतपुरम: केरल में भारी वर्षा और आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने मदद के लिए 500 करोड़ की राशि राज्य सरकार को दी है. वहीं यूएई सरकार संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार से 700 करोड़ के मदद की घोषणा की है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस बात की पुष्टि की है. इसी बीच केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सेक्स वर्कर भी सामने आई हैं. महाराष्ट्र के एक जिले की सेक्स वर्करों ने 21 हजार रुपए का दान दिया है.

गौरतलब है कि सेक्स वर्करों ने इस महीने के अंत तक 1 लाख रुपए और जमा करने की योजना बनाई है. इन सेक्स वर्करों के लिए काम कर रहे एक एनजीओ अधिकारी ने बताया कि
उनके एक समूह ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर 21 हजार रुपए का एक चेक डिप्टी कलेक्टर प्रशांत पाटिल को सौंपा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब सेक्स वर्करों ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. इससे पहले भी देश में आई कई आपदा स्थितियों में इस वर्ग के लोगों ने अपना योगदान दिया है.

गौरतलब है पिछले कई दिनों से केरल में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का जीवन तहत-नहस हो चुका है. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. बीते शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल पहुंचकर हालात का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए देशभर से लोग आगे आए हैं. कई राज्यों ने केरल की आर्थिक तौर पर मदद की है. बचाव राहत कार्य जारी है. फंसे हुए लोगों को पैकेट से खाना पहुंचाया जा रहा है. इस आपदा कुल 21 हजार करोड़ का नुकसान बताया गया है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए ए आर रहमान ने बदले गाने के बोल, डोंट वरी केरल के बोल सुन गुंज उठा ऑडिटोरियम

केरल बाढ़ राहत में नरेंद्र मोदी सरकार के 500 करोड़ से बड़ी 700 करोड़ की मदद यूएई से

 

Tags

Advertisement