तमिलनाडु, Group Captain Varun Singh dies: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे अंतिम जांबांज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया. वरुण बीते एक हफ्ते से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे, लेकिन आज वरुण ज़िन्दगी की जंग हार गए. हेलीकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
ग्रुप कप्तान वरुण सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धंजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.”
तमिलनाडु हादसे में जख्मी हुए जांबाज़ कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर वरुण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकार बहुत ही दुख हुआ, वरुण सिंह ने अपनी आखिरी सांस तक हिम्मत दिखाते हुए लड़ाई की. उनके अभूतपूर्ण योगान के लिए पूरा देश आभारी है.”
तमिलनाडु के नीलगिरि में CDS बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर सुन बहुत दुख हुआ, वो एक सच्चे योद्धा थे, जिन्होंने अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई की. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार को दोस्तों के साथ है.”
वरुण सिंह के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शोक व्यक्त किया है. प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, “ग्रुप कैप्टन श्री वरुण सिंह जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. श्री वरुण सिंह जी ने देश के सामने पराक्रम एवं वीरता की अनूठी मिसाल रखी, हम उनके अतुलनीय योगदान को कभी नहीं भूलेंगे.”
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए माँ भारती के वीर सपूत, देवरिया निवासी, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का निधन अत्यंत दु:खद है. विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!”
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…