नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में बचे एकमात्र जांबाज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ( Group Captain Varun Singh ) का निधन हो गया. बीते 8 दिनों से वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. वरुण सिंह को इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था, साल 2020 में हवाई आपातकाल के दौरान अपने LCA तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को यह सम्मान दिया गया था.
तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे अंतिम जांबांज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया. वरुण बीते एक हफ्ते से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे, लेकिन आज वरुण ज़िन्दगी की जंग हार गए. हेलीकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. इस हादसे में वरुण सिंह का शरीर 45 फीसदी तक जल चूका था. बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को साल 2020 में हवाई आपातकाल के दौरान अपने LCA तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को यह सम्मान दिया गया था. इस वक़्त वरुण सिंह वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे.
दरअसल, इस दिन विमान के ‘फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम और प्रेशराइजेसन सिस्टम’ की जांच करने के लिए तेजस जेट की ट्रायल फ्लाइट पर थे. लेकिन उड़ान भरते समय फाइटर का प्रेशराइजेशन सिस्टम फेल हो गया. इसके साथ ही विमान नियंत्रण से बहार होने लगा. कैप्टन को जैसे ही दिक्कत पता चली तो उन्होंने लैंडिंग के लिए कम ऊंचाई पर उतरने का फैसला किया लेकिन इसके बाद उड़ान नियंत्रण प्रणाली भी फेल हो गई जिससे विमान पर उनका नियंत्रण छूटता चला गया. इसके बाद विमान तेजी से नीचे गिरता चला गया और इसी दौरान जहाज में झटके भी लग रहे थे. वहीं, ग्रुप कप्तान इन सभी खामियों के बाद भी विमान पर नियंत्रण करने में कामयाब हुए.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल थे, इस समय वरुण सिंह इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात थे और तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) के डायरेक्टिंग स्टाफ रहे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का परिवार इस समय भोपाल में रहता है. फिलहाल, वरुण सिंह की पोस्टिंग रमिळ्नाडु में थी इसलिए वे तमिलनाडु में ही पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…