Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक पर बान की मून फिदा, बोले- दुनिया घूम ली, ऐसी सुविधा नहीं देखी

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक पर बान की मून फिदा, बोले- दुनिया घूम ली, ऐसी सुविधा नहीं देखी

मानवाधिकारों और शांति के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र संगठन 'द एल्डर्स' के सदस्यों समेत संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंटलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने पहुंचे.

Advertisement
मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने पहुंचे बान की मून (फोटो क्रेडिट- The elders Twitter)
  • September 7, 2018 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र (UN) के पूर्व महासचिव बान की मून नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंटलान के साथ शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आप सरकार द्वारा शुरु किए गए मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने पहुंचे. दौरे के बाद बान की मून ने कहा कि ‘मैं दुनिया के कई अलग अलग हिस्सों में गया लेकिन आज जो मैंने देखा वह स्वास्थ सेवा का सबसे बेहतरीन और व्यवस्थित रूप था. यह मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक था. इन क्लिनिकों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मानवाधिकारों और शांति के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र संगठन ‘द एल्डर्स’ के सदस्य शामिल थे.

बताते चलें कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ पहले भी कई अंतरर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा की जा चुकी है. केजरीवाल सरकार के इन मोहल्ला क्लीनिकों में दवाइयां एवं उनकी बीमारियों की जांच के साथ ही डॉक्टरों के परामर्श बिलकुल मुफ्त होता है. बान की मून की इस तारीफ की बाद से आप के कई नेताओं ने इससे जुड़े ट्वीट किए.

इस दौरे के समय केजरीवाल के अलावा वहां दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अकसर काफी एक्टिव रहने वाले अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक कार्यक्रम में मोहल्ला क्लीनिक के अधिकारियों को झाड़ लगाते हुए कहा था कि अगर वे लोग ठीक से काम नहीं कर सकते तो मैं उनके खिलाफ आपराधिक मामले चलाने से भी पीछे नहीं हटूंगा.केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक की छोटी छोटी परेशानियों पर खुद तुरंत संज्ञान लेते हैं और अधिकारियों पर तुरंत शिकंजा कसते हैं.

दिल्ली: अफसरों को सीएम अरविंद केजरीवाल की चेतावनी, काम करो वरना चलेगा आपराधिक मुकदमा

PM नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मोबिलिटी समिट में दिया भविष्य के विजन पर 7C का मंत्र

Tags

Advertisement