मानवाधिकारों और शांति के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र संगठन 'द एल्डर्स' के सदस्यों समेत संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंटलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने पहुंचे.
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र (UN) के पूर्व महासचिव बान की मून नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंटलान के साथ शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आप सरकार द्वारा शुरु किए गए मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने पहुंचे. दौरे के बाद बान की मून ने कहा कि ‘मैं दुनिया के कई अलग अलग हिस्सों में गया लेकिन आज जो मैंने देखा वह स्वास्थ सेवा का सबसे बेहतरीन और व्यवस्थित रूप था. यह मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक था. इन क्लिनिकों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मानवाधिकारों और शांति के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र संगठन ‘द एल्डर्स’ के सदस्य शामिल थे.
बताते चलें कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ पहले भी कई अंतरर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा की जा चुकी है. केजरीवाल सरकार के इन मोहल्ला क्लीनिकों में दवाइयां एवं उनकी बीमारियों की जांच के साथ ही डॉक्टरों के परामर्श बिलकुल मुफ्त होता है. बान की मून की इस तारीफ की बाद से आप के कई नेताओं ने इससे जुड़े ट्वीट किए.
इस वीडियो को जरूर देखिए और गर्व करिए, जो विदेशी सोलहवीं सदी में भारत में आकर यहां का गवर्नेंस मॉडल समझते थे आज वापस दिल्ली सरकार के पालीक्लिनिक में आकर दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल को समझ रहे हैं!
यह कामयाबी अरविंद केजरीवाल की, यह कामयाबी आम आदमी की : pic.twitter.com/ofmaD8tJIz
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) September 7, 2018
A citizen is thanking the CM @ArvindKejriwal for quality health services in Delhi, as she is a regular visitor at a government clinic.
Citizen's satisfaction is priceless ! pic.twitter.com/T5aeP1aXUZ— Shalu (@Shalupcrf) September 7, 2018
दिल्ली की @ArvindKejriwal सरकार के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल की चर्चा विदेशों तक फैली।
संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व सचिव बान की मून और नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रूट्डलैण्ड ने मोहल्ला क्लीनिक का भ्रमण किया।
दिल्ली ने फिर बढ़ाया देश का सम्मान! pic.twitter.com/kkDU36KBAa
— Ram / राम 🇮🇳 (@ramkumarjha) September 7, 2018
हमेशा सुना था कि हमारी सरकारे विदेशो में जा कर वहां से चीजे सिख कर भारत मे लागू करने की बात करती थी।
परंतु मात्र 3 साल हुए सरकार में आए @ArvindKejriwal ने पूरा परिदृश्य ही बदल दिया। ख्यात विख्यात, प्रसिद्धि प्राप्त लोग दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक को देखने और सीखने आए। pic.twitter.com/KpkQuliIs7
— Ram / राम 🇮🇳 (@ramkumarjha) September 7, 2018
इस दौरे के समय केजरीवाल के अलावा वहां दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अकसर काफी एक्टिव रहने वाले अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक कार्यक्रम में मोहल्ला क्लीनिक के अधिकारियों को झाड़ लगाते हुए कहा था कि अगर वे लोग ठीक से काम नहीं कर सकते तो मैं उनके खिलाफ आपराधिक मामले चलाने से भी पीछे नहीं हटूंगा.केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक की छोटी छोटी परेशानियों पर खुद तुरंत संज्ञान लेते हैं और अधिकारियों पर तुरंत शिकंजा कसते हैं.
दिल्ली: अफसरों को सीएम अरविंद केजरीवाल की चेतावनी, काम करो वरना चलेगा आपराधिक मुकदमा
PM नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मोबिलिटी समिट में दिया भविष्य के विजन पर 7C का मंत्र