Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu kashmir: पुलवामा में आतंकियों का पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

Jammu kashmir: पुलवामा में आतंकियों का पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

Grenade-attack-on-post-office जम्मू-कश्मीर. Grenade-attack-on-post-office जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में पोस्ट- ऑफिस पर तैनात 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों ही पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है, घटना के बाद पुलिस ने पुरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. बता दें पिछले […]

Advertisement
Grenade-attack-on-post-office
  • December 26, 2021 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Grenade-attack-on-post-office

जम्मू-कश्मीर. Grenade-attack-on-post-office जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में पोस्ट- ऑफिस पर तैनात 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों ही पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है, घटना के बाद पुलिस ने पुरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. बता दें पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है. आतंकवादी लगातर आम नागरिक, सेना और छोटे कारोबारियों को निशाना बना रहे है.

घाटी में सेना का OGW ऑपरेशन

दरअसल, पिछले महीने गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर रहे है. इसी के डर से आतंकी सकबका गए है और ऐसी कायराना हरकत को अंजाम दे रहे है. सेना ने जम्मू कश्मीर में एक नया ऑपरेशन भी शुरू किया है, जिसके तहत सेना ओवर ग्राउंट वर्क्स (OGW) को पकड़ने में जुटी है.(ओवर ग्राउंट वर्क्स,वो लोग है जो आतंकवादियों को प्रदेश की सभी जानकारी,सामान,रहना-खाना पहुंचाते है)

वहीं, शनिवार को शोपियां के चौगाम इलाके में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए थे. मारे गए आतंकी की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, आचन पुलवामा और शोपियां के राजा बासित नजीर के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़े:

Sanjay Raut Reaction : इलेक्शन के आते ही फिर मंदिर की राजनीति, कुत्ते-बंदरों का खेल शुरू- संजय राउत

Nia Sharma Trolled एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज ट्रोलर्स को नहीं आया पसंद!

 

Advertisement