Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Greater Noida News : ब्लू सफायर मॉल हादसे पर बड़ा अपडेट, CP लक्ष्मी सिंह ने दिया मॉल बंद करने का आदेश

Greater Noida News : ब्लू सफायर मॉल हादसे पर बड़ा अपडेट, CP लक्ष्मी सिंह ने दिया मॉल बंद करने का आदेश

दिल्ली: दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आने के बाद मामले पर बड़ा अपडेट आया है। ग्रेनो वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में एक ग्रिल गिर गई थी। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हुई। घटना से मॉल में अफरातफरी मच गई […]

Advertisement
Greater Noida News : ब्लू सफायर मॉल हादसे पर बड़ा अपडेट, CP लक्ष्मी सिंह ने दिया मॉल बंद करने का आदेश
  • March 4, 2024 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

दिल्ली: दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आने के बाद मामले पर बड़ा अपडेट आया है। ग्रेनो वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में एक ग्रिल गिर गई थी। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हुई। घटना से मॉल में अफरातफरी मच गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरा मामला

दरअसल, ये घटना ब्लू सफायर मॉल की है. खबरों के मुताबिक, हादसे में शिकार हुए शकील और हरेंद्र एस्केलेटर की ओर जा रहे थे, तभी ऊपर से ग्रिल टूटकर गिर गई, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। अचानक ग्रिल टूटने से यह हादसा हुआ. गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त ग्राउंड फ्लोर पर ज्यादा लोग नहीं थे, नहीं तो यह और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

मृतकों की पहचान

पुलिस के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि ब्लू सफायर मॉल की छत से एक लोहे का ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जिसमें हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक के पास विजय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 साल व शकील पुत्र छोटे खान निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष के शव का पुलिस द्वारा पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.

मामले में होगी कार्रवाई

बता दें कि गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल मे लोहे की ग्रिल गिरने के मामले में अब कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में CP लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणों से मॉल बंद रखने के लिए आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मॉल की लिफ्ट, फायर सिस्टम और गतिविधियों को चेक किया जाएगा। इस हादसे के संबंध ,में पुलिस गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल व मॉल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है।

हादसे का कारण

बताया जा रहा है कि मॉल प्रबंधन और मॉल प्रशासन की लापरवाही के कारण से यह हादसा हुआ है। अब CP लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लेते हुए मॉल को बंद करने के लिए आदेश जारी किये हैं।

Greater Noida News: ब्लू सफायर मॉल में हादसा, छत की ग्रिल टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत

Advertisement