नोएडा: क्रिसमस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक बनी एक्वा मेट्रो लाइन का उद्घाटन कर सकते हैं. टाइम्स ग्रुप की खबर के मुताबिक 25 दिसंबर के दिन पीएम मोदी इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन कर सकते हैं. पीएम मोदी ने पिछले वर्ष इसी दिन मजेंटा लाइन मेट्रो (बॉटेनिकल गार्डन-कालिंदी कुंज) का उद्घाटन किया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी 25 दिसंबर के दिन ही रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो के नए बस अड्डा एक्सटेंशन और नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पारंपरिक बिजली की आपूर्ति के बजाय मेट्रो लाइन सौर संचालित होगी.
टाइम्स ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) ने यूपी सरकार को इस बात की जानकारी दे दी है कि मेट्रो का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 25 दिसंबर तक इसका उद्घाटन किया जा सकता है. वहीं गाजियाबाद मेट्रो का दूसरा फेज, दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डे, भी उद्घाटन के लिए तैयार है.
डीएमआरसी एनएमआरसी को लगभग एक साल तक मेट्रो लाइन चलाने में मदद करेगा. वर्तमान में, टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में दो गलियारों का उद्घाटन किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. मेट्रो लाइन चालू होने के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक का सफर कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकेगा. इससे नोएडा से दिल्ली आने वालों और दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जॉब करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.बता दें कि कुछ समय पहले मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी की थी.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…