अब स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को 500 रुपए महीने दिए जाएंगे. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बता दें लड़कियां 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं. वहीं लड़कियों को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीबीएसई ने मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को आवेदन करने की परमिशन दें. जिसके तहत छात्राओं को 500 रुपये महीने दिए जाते हैं, इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए अतिंम तारीख 23 दिसंबर है. वहीं योग्य छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा.
स्कॉलरशिप के लिए किसी भी छात्रा के 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा नबंर होना चाहिए. ये स्कॉलरशिप 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को दी मिलेगी. वहीं जिन छात्रों ने पिछले साल इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया हैं. उन्हें फिर से रिन्युअल के लिए कहा गया है. जिन छात्रों की ट्यूशन फीस 1500 रुपये से ज्यादा नहीं है, वह भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं.
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का मतलब है कि इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, प्रत्येक छात्रा को अपने सभी दस्तावेज़ों को स्कूल प्रबंधन से चेक करवाना होता है. अगर कोई छात्र बिना वैरिफिकेशन के आवेदन करता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए भी है जो एनआरआई हैं, लेकिन बस शर्त यह है कि उनकी फीस 6 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाली छात्राओं को अगर कोई दिक्कत होती है, तो वह स्कूल मैनेजमेंट से सहायता ले सकती हैं. इसके अलावा छात्राएं अधिक जानकारी www.cbse.gov.in पर जाकर ले सकती हैं. आपको इसी वेबसाइट से आवेदन करना होगा. आपको www.cbse.gov.in पर जाकर स्कॉलरशिप ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन करना होगा.