यूएई में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रपति नाहनयान से की भेंट

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का दौरा खत्म कर यूएई पहुच चुके है. यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने कहा की भारत के साथ तेल व्यापार 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा की यह आर्थिक साझेदारी समझौता और विकास को नए […]

Advertisement
यूएई में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रपति नाहनयान से की भेंट

Vivek Kumar Roy

  • July 15, 2023 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का दौरा खत्म कर यूएई पहुच चुके है. यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने कहा की भारत के साथ तेल व्यापार 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा की यह आर्थिक साझेदारी समझौता और विकास को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए किया गया है.

हुए द्विपक्षीय वार्ता और समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद नाहनयान के साथ प्रमुख मुद्दों पर बैठक की. हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर थे. यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने कहा की भारत के साथ तेल व्यापार 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले भारत और यूएई के बीच सीईपीए समझौता 18 फरवरी 2022 को हस्ताक्षरित हुआ था और लागू 1 मई 2022 को हुआ था. डॉ थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने आगे कहा कि वह वह खुदरा, उद्योग, खाद्य सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और रसद सहित अन्य क्षेत्रों मे भारत में यूएई के निवेश के प्रभाव को देखनें में सक्षम है.

क्राउन प्रिंस से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले. दुबई के बुर्ज खलिफा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों को प्रदर्शित किया.

पीएम मोदी ने यूएई को शुक्रिया कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई और गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए के लिए आप को धन्यवाद देता हूं. सभी भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है.

बिहार: आकाशीय बिजली से 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

Advertisement