Inkhabar logo
Google News
वडोदरा में भारत-स्पेन के पीएम का भव्य रोड शो, देश को दी कई बड़ी सौगातें

वडोदरा में भारत-स्पेन के पीएम का भव्य रोड शो, देश को दी कई बड़ी सौगातें

नई दिल्ली: स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज़ भारत दौरे पर आए हुए हैं. सोमवार सुबह वह गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे. पेड्रो सांचेज़ भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आए है. स्पेन के पीएम सांचेज़ पीएम मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल हुए. उनका ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक लगभग पौने तीन किलोमीटर का रहा. इस रोड शो को लेकर वडोदरा के लोगों में काफी उत्साह दिखा. भारी संख्या में लोग इक्टठा हुए. सुबह से ही लोग रोड शौ देखने के लिए सड़को के किनारे पर जमा थे. स्पेन के पीएम सांचेज़ ने पीएम मोदी के साथ वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

#WATCH | Vadodara, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi, President of the Government of Spain, Pedro Sanchez hold a roadshow in Vadodara

The two leaders will inaugurate the Final Assembly Line Plant of C295 aircraft at Vadodara today

(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/bLO4N4o0G0

— ANI (@ANI) October 28, 2024

2022 में रखी थी आधारशिला

पीएम मोदी ने साल 2022 में सी 295 एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी कॉम्लेक्स के निर्माण की आधारशिला रखी थी. वडोदरा में टाटा के इस एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स में करीब 40 सी 295 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे. बता दें ये देश की पहली एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है. सी-295 विमान के निर्माण के साथ करीब 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना हैं।

4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

इनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस के द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं. इसके साथ ही 40 का निर्माण भारत में किया जाना है. इसके अलावा पीएम मोदी 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसमें हाईवे रेल और नदियों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.

ये भी पढ़े: हिजाब पहनो वरना होगा रेप, जामिया में दिव्यांग हिंदू छात्रा पर इस्लाम कबूल करने का डाला दबाव

 

Tags

Mega Road showPM modiprojects worth 4800 croresspain Pedro SanchezTASLwill lay the foundation stone
विज्ञापन