पटना: बिहार में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता है. नीतीश कुमार द्वारा राजनीति में परिवारवाद पर दिए गए बयान के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) में तल्खी बढ़ गई है. इस बीच पटना में आवास पर सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बिहार में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है. वे पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणू देवी के साथ राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो गए हैं. वहीं बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले खबर भी आई थी कि बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है.
बता दें कि इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रोहिणी ने लगातार तीन ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नीतीश का नाम लिए बगैर उनपर खूब वार किए. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि खीज जताए क्या होगा. जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले ,जब खुद की नीयत में ही हो खोट. उन्होंने आगे लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां. हालांकि. रोहिणी ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.
बिहार में सियासी हलचल बढ़ी, बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…