September 8, 2024
  • होम
  • बिहार में महागठबंधन टूटेगा! JDU-RJD के बीच तल्खी बढ़ी, अपने-अपने नेताओं संग बैठक कर रहे हैं नीतीश-तेजस्वी

बिहार में महागठबंधन टूटेगा! JDU-RJD के बीच तल्खी बढ़ी, अपने-अपने नेताओं संग बैठक कर रहे हैं नीतीश-तेजस्वी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 25, 2024, 7:03 pm IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता है. नीतीश कुमार द्वारा राजनीति में परिवारवाद पर दिए गए बयान के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) में तल्खी बढ़ गई है. इस बीच पटना में आवास पर सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बीजेपी ने अपने नेताओं को दिल्ली बुलाया

बिहार में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है. वे पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणू देवी के साथ राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो गए हैं. वहीं बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले खबर भी आई थी कि बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है.

रोहिणी आचार्य के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल

बता दें कि इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रोहिणी ने लगातार तीन ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नीतीश का नाम लिए बगैर उनपर खूब वार किए. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि खीज जताए क्या होगा. जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले ,जब खुद की नीयत में ही हो खोट. उन्होंने आगे लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां. हालांकि. रोहिणी ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.

यह भी पढ़ें-

बिहार में सियासी हलचल बढ़ी, बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन