पटना/नई दिल्ली। तीन दिनों तक नई दिल्ली में चर्चा के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा हो गई है। इसके तहत बिहार में आरजेडी 26, कांग्रेस 9 तथा वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सीटों का एलान करते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पाण्डेय के […]
पटना/नई दिल्ली। तीन दिनों तक नई दिल्ली में चर्चा के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा हो गई है। इसके तहत बिहार में आरजेडी 26, कांग्रेस 9 तथा वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सीटों का एलान करते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पाण्डेय के साथ ही RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई नेता मौजूद रहे।
भाकपा माले 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। इनके खाते में नालंदा, आरा और काराकाट की सीटेें आईं हैं। वहीं सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया की लोकसभा सीट मिली है।
दूसरी तरफ कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, सासाराम, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, पश्चिम चंपारण तथा महाराजगंज की सीटें मिली हैं। वहीं, आरजेडी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गया, नवादा, वाल्मीकिनगर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, अररिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली, सारण, सीवान, झंझारपुर, सुपौल, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, अररिया, हाजीपुर और पूर्णिया सीटों पर राजद अपने प्रत्याशी लड़ाएगा।