नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन यानि आज 4 अक्टूबर के अवसर पर झंडेवालान माता मंदिर में आरती की जा रही है. नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा की पूजा माता ब्रह्मचारिणी के रूप में की जाती है. इस दिन की अधिष्ठात्री देवी ब्रह्मचारिणी हैं. देवी का स्वरूप अत्यंत रमणीय एवं भव्य है. ‘ब्रह्म’ […]
नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन यानि आज 4 अक्टूबर के अवसर पर झंडेवालान माता मंदिर में आरती की जा रही है. नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा की पूजा माता ब्रह्मचारिणी के रूप में की जाती है. इस दिन की अधिष्ठात्री देवी ब्रह्मचारिणी हैं. देवी का स्वरूप अत्यंत रमणीय एवं भव्य है. ‘ब्रह्म’ का अर्थ है तपस्या. अर्थात वह तपस्या करने वाली देवी हैं. नारद जी की सलाह पर उन्होंने कई हजार वर्षों तक भगवान शिव की तपस्या की.
राजधानी दिल्ली का इतिहास जानने के लिए देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. झंडेवाला देवी मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है. यहां नवरात्रि का त्योहार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. करोल बाग में स्थित झंडेवाला मंदिर देवी झंडेवाली को समर्पित एक सिद्धपीठ है. इसके धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण राज्य सरकार ने माता के इस मंदिर को दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल किया है. ‘झंडेवाला देवी मंदिर में नवरात्रि के दौरान सुबह 4:00 बजे और शाम 7:00 बजे श्रृंगार आरती की जाती है.
#WATCH | Delhi: Aarti is being performed at the Jandewalan Mata temple on the occasion of the Second day of Sharadiya Navratri.
Goddess Durga is worshipped in the form of Mata Brahmacharini on the second day of Navratri. pic.twitter.com/X9SvFd1XD6
— ANI (@ANI) October 3, 2024
राहुल गांधी शुक्रवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. वह 1922 में निचली जातियों को आरक्षण देने वाले सौजी महाराज की धरती कोल्हापुर से चुनावी दंगल की शुरुआत करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे राहुल गांधी शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वह अगले दिन संविधान बचाओ सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.
टी-20 महिला विश्व कप 2024 शुरू हो चुका है. फर्स्ट मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. भारतीय टीम 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं हैं. क्योंकि भारतीय महिला टीम 2009 से 2022 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 13 मैचों में से केवल 4 ही जीत सकी है. 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम तेजी से बदलने लगा है. सुबह और देर शाम जहां लोगों को अभी से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है, वहीं दिन में गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों यानी नवरात्रि के बाद लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा. यह अलग बात है कि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश के संकेत दिए हैं. जबकि शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. 6 से 9 अक्टूबर तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार मजदूर थे और छत की ढलाई कर भदोही से वाराणसी की ओर जा रहे थे। सभी मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद के रहने वाले थे.
Also read….
नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा, इस विधि से करें उपासना होगी अपार धन प्राप्ति!