गेंहू के बाद चीनी के निर्यात पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा भारत

नई दिल्ली, दुनिया में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन भारत में होता है, चीन के निर्यात के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. दुनिया में ब्राज़ील ही एक ऐसा देश है जो भारत से चीन निर्यात करता है. इस बीच भारत में चीनी के बढ़ते दाम को देखते हुए केंद्र सरकार चीनी के निर्यात […]

Advertisement
गेंहू के बाद चीनी के निर्यात पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा भारत

Aanchal Pandey

  • May 24, 2022 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दुनिया में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन भारत में होता है, चीन के निर्यात के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. दुनिया में ब्राज़ील ही एक ऐसा देश है जो भारत से चीन निर्यात करता है. इस बीच भारत में चीनी के बढ़ते दाम को देखते हुए केंद्र सरकार चीनी के निर्यात पर भी रोक लगाने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू कीमतों में उछाल को रोकने के लिए सरकार चीनी निर्यात पर कभी भी रोक लगा सकती है.

पिछले हफ्ते ही सरकार ने घरेलू जरूरतों को देखते हुए गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला लिया था. अब संभव है कि जल्द ही चीनी के निर्यात पर भी रोक लगाने का फैसला ले लिया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक वैकल्पिक तौर पर सरकार इस सीजन में चीनी के निर्यात को 10 मिलियन टन पर सीमित कर सकती है.

साल-दर-साल चीनी के निर्यात में बढ़ोतरी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने चालू विपणन वर्ष में 18 मई तक 75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 की बात करें तो इस दौरान 70 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया था. जबकि विपणन वर्ष 2017-18 में 6.2 लाख टन, 2018-19 में 38 लाख टन और 2019-20 में कुल 59.60 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया था.

भारत से सबसे ज्यादा चीनी खरीदने वालों देशों में इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और अफ्रीकी देश शामिल हैं. अगर उत्पादन की बात करें तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की देश में कुल चीनी उत्पादन में करीब 80 फीसदी की भागीदारी है. इसके अलावा गन्ना उत्पादक राज्यों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और पंजाब भी शामिल हैं, इन जगहों पर गन्ने का अच्छा उत्पादन होता है.

 

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement