मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पश्चिमी मुम्बई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है. बता दें कि गोविंदा पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, 2004 को लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने अटल बिहारी वाजपेई सरकार में मंत्री रहे राम नाइक को मात दी थी. गोविंदा […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पश्चिमी मुम्बई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है. बता दें कि गोविंदा पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, 2004 को लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने अटल बिहारी वाजपेई सरकार में मंत्री रहे राम नाइक को मात दी थी. गोविंदा लगातार 5 बार के सांसद रामनाइक को हराकर काफी चर्चित हुए थे.
सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक, गोविंदा को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है. गोविंदा को पश्चिमी मुम्बई संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. मालूम हो कि एकनाथ शिंदे ने अपने सहयोगी भाजपा से इस सीट पर दावेदारी ठोकी है. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें यह सीट दे देगी. शिंदे इस सीट पर गोविंदा को अपनी पार्टी से उम्मीदवार बना सकते हैं.
बता दें कि इस सीट पर शिंदे गुट की शिवसेना के गजमान कीर्तिकर मौजूदा सांसद हैं. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे कीर्तिकर को इस सीट से दोबारा टिकट नहीं देना चाहते हैं. जिसको देखते हुए शिंदे शिवसेना की सहयोगी भाजपा चाहती थी कि यह सीट उन्हें मिल जाए. लेकिन शिंदे गुट ने इस सीट पर मजबूती से अपना दावा ठोका हुआ है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने I.N.D.I.A गठबंधन की रैली को लेकर बोला हमला, जानें क्या कहा?