Advertisement

गोविंद मोहन बने केंद्रीय गृह सचिव, जानें कौन हैं ?

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को संस्कृति सचिव गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया। मोहन 22 अगस्त को नए गृह सचिव का पदभार संभालेंगे। वे अजय भल्ला की जगह लेंगे। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया […]

Advertisement
गोविंद मोहन केंद्रीय गृह सचिव
  • August 14, 2024 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को संस्कृति सचिव गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया। मोहन 22 अगस्त को नए गृह सचिव का पदभार संभालेंगे। वे अजय भल्ला की जगह लेंगे।

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से बुधवार को जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई है। मोहन 22 अगस्त को मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की जगह कार्यभार संभालेंगे। वे फिलहाल संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं। भल्ला का कार्यकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है।

परिपत्र में क्या कहा गया ?

परिपत्र में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। विशेष कार्य अधिकारी मोहन 22 अगस्त को गृह मंत्रालय में गृह सचिव का पदभार संभालेंगे और अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे, जिनका सेवाकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है। अजय कुमार भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था। वे पांच साल तक इस पद पर रहे।

गोविंद मोहन कौन हैं?

गोविंद मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईआईटी अकाउंट्स ऑफिसर हैं। उन्होंने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इससे पहले वे गृह मंत्रालय में दो कार्यकाल तक काम कर चुके हैं। गोविंद मोहन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का समन्वय कर रहे थे। अगले महीने वे 59 साल के हो जाएंगे। पिछले महीने उनके नेतृत्व में भारत और अमेरिका ने पहला सांस्कृतिक संपत्ति समझौता किया था। ये समझौते संपत्ति की अवैध तस्करी को रोकने और प्राचीन वस्तुओं को उनके मूल स्थान पर वापस करने के लिए किए गए हैं। आने वाले महीनों में जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोहन की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के नए निदेशक के नाम की भी घोषणा की। सरकार ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को अकाउंट का नया पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

Also Read..

राहुल नवीन बने ईडी के नए निदेशक, पहले भी सभाल चुके हैं मनी लॉन्ड्रिंग केस

 

Advertisement