Governor Satya Pal Malik on Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस को राज्य में हिंसा और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. राज्यपाल ने शनिवार को राज भवन में जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. मलिक ने जम्मू-कश्मीर राजभवन में आयोजित इस बैठक में पुलवामा आतंकी हमले के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलिस को निर्देश दिए कि यदि कोई भी राज्य में हिंसा, अफवाह या उन्माद फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ बिना किसी दया के सख्त कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है. देशभर के लोगों में इस हमले के बाद गुस्सा है. लोग सड़कों पर उतरकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
The Governor has directed the Police to take strict action without mercy against those indulging in any type of violence, arson or rumour mongering irrespective of political and religious affiliation. https://t.co/W0al4wQNQs
— ANI (@ANI) February 16, 2019
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार और देश की जनता के आंसुओं को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इसका पूरा-पूरा बदला लिया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देने से भी इनकार कर दिया है.
Pulwama Terror attack: राजस्थान में सरकारी स्कूल प्रिंसिपल की पुलवामा में शहीद CRPF जवानों पर अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार
Pulwama Terror Attack: अमिताभ बच्चन के बाद शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए आगे आए वीरेंद्र सहवाग, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा